पांवटा साहिब:सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले खोधरी माजरी के पास टोंस नदी (Tons river of Paonta Sahib) पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. उत्तराखंड के दो युवकों की टोंस नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो (Youths drowned in Tons river) गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इस दौरान पांवटा साहिब के तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने युवकों के परिजनों को फोरी राहत राशि भी जारी की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
PAONTA SAHIB: टोंस नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला - पांवटा में दो युवकों की डूबने से मौत
सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले खोधरी माजरी के पास टोंस नदी (Tons river of Paonta Sahib) पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. उत्तराखंड के दो युवकों की टोंस नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो (Youths drowned in Tons river) गई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को उत्तराखंड (Uttarakhand youths drowned in Tons river) के तीन युवक खोदरी माजरी की तरफ घूमने आया हुए थे. तीनों युवक टोंस नदी में नहाने के लिए उतर गए. जिसमें से दो युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने से दोनों की मौत हो गई. वहीं, तीसरे युवक के चिल्लाने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और नदी में दोनों युवकों की तलाश शुरू की, लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी. दोनों मृतक उत्तराखंड के कालसी के रहने वाले थे. मामले की पुष्टि करते हुए तहसीलदार पांवटा वेद प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल दिवस पर तोहफा: महिलाओं को बस किराए में 50% की छूट, 125 यूनिट बिजली फ्री