पांवटा साहिब :यमुना नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. यमुना नदी में पिछले कुछ वर्षों के भीतर 56 से अधिक युवक मौत के शिकार हो चुके हैं.
टीकाराम उम्र 18 साल मुकेश उम्र 17 साल की नदी में डूबने से मौत हो गई. दोनों युवक मंडी जिले के बताए जा रहे हैं. मामला गुरूवार शाम का बताया जा रहा है. युवकों के शव बरामद भी कर लिया गया है.
15 दिन पहले ही पांवटा आए थे युवक
युवक के दोस्त हरीश ने बताया कि यह दोनों 15 दिन पहले पांवटा आए थे. पांवटा साहिब की एक निजी कंपनी में काम करते थे और यहां यमुना तट पर घूमने के लिए आए थे, इस बीच उनका नहाने का मन कर गया और नहा कर जब वापस लौट रहे थे तो उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए. दोनों को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाया.