नाहन: हरियाणा के जगाधरी से शादी समारोह से वापस लौट रहे पांवटा साहिब नगर परिषद के वाइस चेयरमैन के भतीजे की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.
हादसा हरियाणा के यमुनानगर जिला के खिदराबाद में हुआ. हादसे के बाद परिवार के साथ-साथ शहर में भी मातम छा गया. पांवटा साहिब नगर परिषद के वाइस चेयरमैन ओपी कटारिया के भतीजे विशाल कटारिया की 21 अक्टूबर को शादी थी. बारात की एक कार देर रात को वापिस लौटते वक्त खिदराबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें दूल्हे के फूफेरे भाई वैभव और दोस्त सोनू की मौत हो गई.