हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब के केदारपुर में सिलेंडर फटने से दो लोग घायल, हालत गंभीर - पांवटा न्यूज

केदारपुर में मंगलवार को सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है, जिसमें घर की दीवार टूटने से किराएदार और मकान मालिक की बहू गंभीर रूप से घायल हो गई. लोगों ने दोनों घायलों को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा. पुलिस को सूचना दी गई है.

पांवटा सिविल अस्पताल
पांवटा सिविल अस्पताल

By

Published : Dec 23, 2020, 1:07 PM IST

पांवटा साहिब:क्षेत्र के केदारपुर में मंगलवार को सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है, जिसमें घर की दीवार टूटने से किराएदार और मकान मालिक की बहू गंभीर रूप से घायल हो गई. पांवटा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया और मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई थी.

दो लोग घायल

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात केदारपुर में किराएदार अपने घर में खाना बना रहा था. अचानक सिलेंडर फटने से दीवार गिर गई, जिससे मकान मालिक प्यारेलाल की बहू मंजू 33 वर्ष और किराएदार विकेश शर्मा 32 वर्ष को नुकसान पहुंच गया. लोगों ने दोनों घायलों को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस को दी गई सूचना

वहीं, पांवटा सिविल अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर कमल पाशा ने बताया कि देर रात दो घायलों को यहां लाया गया था. हालत गंभीर होने पर दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है और पुलिस को सूचना दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details