हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में कार और टेम्पो में भिड़ंत, दोनों चालकों की मौत - कार और टेम्पो में भिड़ंत

पांवटा साहिब में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब 12:30 बजे NH-07 सैनवाला पुल के पास कार ने नाहन की ओर जा रहे एक टेम्पो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो की बॉडी अलग हो गई. टेम्पो में दो व्यक्ति और कार में एक व्यक्ति सवार था. हादसे में दोनों गाड़ियों के चालकों की मृत्यु ( road accident in Paonta Sahib) हो गई.

कार और टेम्पो में भिड़ंत
कार और टेम्पो में भिड़ंत

By

Published : Jun 8, 2022, 9:35 AM IST

पांवटा साहिब:मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब 12:30 बजे NH-07 सैनवाला पुल के पास सफेद रंग की कार ने नाहन की ओर जा रहे एक टेम्पो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो की बॉडी अलग हो गई. टेम्पो में दो व्यक्ति और कार में एक व्यक्ति सवार था. हादसे में दोनों गाड़ियों के चालकों की मृत्यु ( road accident in Paonta Sahib) हो गई.

दोनों चालकों की मौत:जानकारी मुताबिक टेम्पो में सवार घायल का नाम सादिक यासीन गांव रतौली है.उसने बताया कि टेम्पो चालक मृतक का नाम इकरान गफुर और कार चालक का नाम दयाल सिंह है. टेम्पो का नम्बर HR-58C-7987 तथा कार का नम्बर HP-52T-1913 मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि देर रात माजरा के पास सड़क हादसा हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि दोनों कार चालकों की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति घायल है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:Fire Case in Rampur: जोखड़ पंचायत के काकराधार में आगजनी की घटना, 3 दुकानों सहित स्टोर चढ़ा आग की भेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details