हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में लगा दो दिन का लॉकडाउन, प्रशासन ने लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील - nahan news

नाहन में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार रात 9 बजे से शहर में अगले दो दिनों तक लॉकडाउन लगा दिया है. प्रशासन ने इस दौरान लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने का आग्रह किया है.

Two-days lockdown in Nahan
फोटो

By

Published : Jul 24, 2020, 8:27 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते सिरमौर पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने जहां लोगों से गोबिंदगढ़ मोहल्ला कंटेनमेंट जोन में जाने से परहेज करने की अपील की है, वहीं शुक्रवार रात 9 बजे से शहर में अगले दो दिनों तक लगाए गए लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर न निकलने का आग्रह किया है.

दरअसल गोबिंदगढ़ मोहल्ला से लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. शहर में पुलिस ने दिनभर माइक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. पुलिस जनता को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के इस्तेमाल बारे भी रोजाना जागरूक कर रही है. पुलिस के जवान वाहन में माइक सिस्टम के माध्यम से सुबह-शाम शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंच कर लोगों को सावधान रहने के साथ-साथ जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला की एएसपी बबीता राणा भी लगातार फिल्ड में रहते हुए पुलिस जवानों को उचित दिशा-निर्देश जारी कर रही है. एएसपी बबीता राणा ने कहा कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं. उसी के तहत पिछले 2 दिनों से पुलिस पीआर सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है.

एएसपी बबीता राणा ने बताया कि कंटेनमेंट जोन पूरे तरीके से सील हैं, लेकिन पुलिस लोगों को संबंधित इलाकों में जाने से मना कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सभी के लिए यह जरूरी है कि वह इमरजेंसी की स्थिति को छोड़ घरों से बाहर न निकले.

बता दें कि पिछले करीब एक सप्ताह में गोबिंदगढ़ मोहल्ला में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. शहर के अन्य हिस्सों में संक्रमण से बचाव हेतू प्रशासन ने शुकवार रात 9 बजे से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. लिहाजा पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के साथ-साथ सावधानी बरतने की दिशा में लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:मंडी में एक साथ कोरोना के 22 नए मामले, कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुटा प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details