नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते सिरमौर पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने जहां लोगों से गोबिंदगढ़ मोहल्ला कंटेनमेंट जोन में जाने से परहेज करने की अपील की है, वहीं शुक्रवार रात 9 बजे से शहर में अगले दो दिनों तक लगाए गए लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर न निकलने का आग्रह किया है.
दरअसल गोबिंदगढ़ मोहल्ला से लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. शहर में पुलिस ने दिनभर माइक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. पुलिस जनता को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के इस्तेमाल बारे भी रोजाना जागरूक कर रही है. पुलिस के जवान वाहन में माइक सिस्टम के माध्यम से सुबह-शाम शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंच कर लोगों को सावधान रहने के साथ-साथ जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
जिला की एएसपी बबीता राणा भी लगातार फिल्ड में रहते हुए पुलिस जवानों को उचित दिशा-निर्देश जारी कर रही है. एएसपी बबीता राणा ने कहा कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं. उसी के तहत पिछले 2 दिनों से पुलिस पीआर सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है.