नाहन:सराहां के कोविड डेडीकेटिड अस्पताल से शनिवार शाम फरार हुए चूरापोस्त के 2 आरोपियों को फिर से पुलिस के शिकंजे तक पहुंचाने में एक छोटे बच्चे ने अहम रोल दिया. फिर एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी और करीब 2 घंटे के बाद ही दोनों आरोपियों को लोगों की सहायता से दबोच लिया गया.
कोरोना संक्रमित फरार दोनों आरोपी गिरफ्तार
दरअसल हरियाणा के यमुनानगर और जगाधरी से ताल्लुक रखने वाले रविंद्र कुमार और रवि कुमार को हाल ही में कुछ दिनों पहले साढ़े 8 क्विंटल चूरापोस्त के साथ माजरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था. आरोपी रविंद्र कुमार के बाद रवि कुमार की भी मेडिकल जांच के दौरान कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी. इसके बाद दोनों आरोपी संक्रमित आरोपियों को सराहां के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था, लेकिन इसी बीच वह टायलेट की खिड़की तोड़कर फरार हो गए थे. छोटे बच्चे की समझदारी और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने 2 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और वापस सराहां अस्पताल में भेज दिया. मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिरमौर ने बच्चे सहित स्थानीय लोगों का हिमाचल पुलिस की तरफ से आभार जताया.
सराहां अस्पताल से चकमा देकर हुए थे फरार
पच्छाद पुलिस थाना में देर रात मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना पच्छाद को सूचना मिली थी कि दो संक्रमित आरोपी कैदी शाम साढ़े बजे के आसपास सराहां अस्पताल से चकमा देकर फरार हो गए. दोनों आरोपियों के खिलाफ माजरा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद दोनों को सराहां अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ये दोनों खिड़की तोड़कर फरार हो गए थे. एसपी ने कहा कि सूचना मिलते ही तुरंत नाकाबंदी कर दी गई थी. वह स्वयं और एसडीपीओ पांवटा साहिब भी मौके पर पहुंच गए थे.