हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छोटे बच्चे की समझदारी से पकड़े गए कोरोना संक्रमित फरार दोनों आरोपी, SP ने की तारीफ - चूरापोस्त के 2 आरोपी गिरफ्तार नाहन

सराहां के कोविड डेडीकेटिड अस्पताल से फरार हुए चूरापोस्त के 2 आरोपियों को फिर से पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस के इस काम में एक छोटे बच्चे ने अहम रोल अदा किया है. वहीं, सिरमौर एसपी ने बच्चे की तारीफ की है.

two-corona-infected-accused-caught-with-help-of-child-in-nahan
कोरोना संक्रमित फरार दोनों आरोपी

By

Published : Apr 18, 2021, 7:23 AM IST

नाहन:सराहां के कोविड डेडीकेटिड अस्पताल से शनिवार शाम फरार हुए चूरापोस्त के 2 आरोपियों को फिर से पुलिस के शिकंजे तक पहुंचाने में एक छोटे बच्चे ने अहम रोल दिया. फिर एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी और करीब 2 घंटे के बाद ही दोनों आरोपियों को लोगों की सहायता से दबोच लिया गया.

कोरोना संक्रमित फरार दोनों आरोपी गिरफ्तार

दरअसल हरियाणा के यमुनानगर और जगाधरी से ताल्लुक रखने वाले रविंद्र कुमार और रवि कुमार को हाल ही में कुछ दिनों पहले साढ़े 8 क्विंटल चूरापोस्त के साथ माजरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था. आरोपी रविंद्र कुमार के बाद रवि कुमार की भी मेडिकल जांच के दौरान कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी. इसके बाद दोनों आरोपी संक्रमित आरोपियों को सराहां के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था, लेकिन इसी बीच वह टायलेट की खिड़की तोड़कर फरार हो गए थे. छोटे बच्चे की समझदारी और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने 2 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और वापस सराहां अस्पताल में भेज दिया. मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिरमौर ने बच्चे सहित स्थानीय लोगों का हिमाचल पुलिस की तरफ से आभार जताया.

वीडियो.

सराहां अस्पताल से चकमा देकर हुए थे फरार

पच्छाद पुलिस थाना में देर रात मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना पच्छाद को सूचना मिली थी कि दो संक्रमित आरोपी कैदी शाम साढ़े बजे के आसपास सराहां अस्पताल से चकमा देकर फरार हो गए. दोनों आरोपियों के खिलाफ माजरा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद दोनों को सराहां अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ये दोनों खिड़की तोड़कर फरार हो गए थे. एसपी ने कहा कि सूचना मिलते ही तुरंत नाकाबंदी कर दी गई थी. वह स्वयं और एसडीपीओ पांवटा साहिब भी मौके पर पहुंच गए थे.

आरोपियों की गिरफ्तारी में बच्चों का अहम रोल

उन्होंने बताया कि दोनों फरार कैदियों को लेकर छोटे बच्चे ने अहम रोल दिया गया. बच्चे ने पुलिस को बताया कि दो व्यक्तियों को उसने जंगल की तरफ जाते देखा है. इसके बाद संबंधित पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई. फोटो शेयर करने के साथ-साथ लोगों को भी इस बाबत में जागरुक कर दिया गया. लोग भी आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस की सहायता के लिए आगे आए. इसी कड़ी में जब दोनों आरोपी जंगल से सड़क की तरफ निकले, तो एक व्यक्ति ने उन्हें देखा और उनसे पूछा कि तुम कहां से आ रहे हैं. संबंधित व्यक्ति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस नजदीक में ही थी और लोगों की सहायता से पुलिस ने दोनों आरोपियों को सराहां बाईपास के पास से दबोच लिया.

2 घंटे में पुलिस ने पकड़े आरोपी

बता दें कि दोनों कोरोना संक्रमित आरोपियों के फरार होने के बाद ही पुलिस ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जारी कर दी थी, जिसके बाद क्षेत्रवासी भी चौकन्ने हो गए थे. लिहाजा पुलिस की तत्परता और लोगों की जागरूकता की वजह से ही दोनों आरोपी ज्यादा दूरी तय नहीं कर सके और 2 घंटे बाद ही दबोच लिए गए. तब कहीं जाकर पुलिस महकमे ने भी राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ें:मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिमला में हुई बारिश, तापमान में आई गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details