हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिलाई अस्पताल में सुविधाओं के अभाव में 108 एम्बुलेंस फिर बनी दो परिवारों के लिए जीवदान

25 और 26 फरवरी को शिलाई अस्पताल से दो महिलाओं को पांवटा रेफर कर दिया गया. जिसके बाद दोनों महिलाओं की सफल डिलीवरी 108 एम्बुलेंस में ही करवाई गई. हालांकि सीएम जयराम ठाकुर ने शिलाई स्वास्थ्य केंद्र को सिविल अस्पताल बनाने की घोषणा की थी, लेकिन आज भी सुविधाओं के अभाव के कारण मरीजों को यहां से रेफर कर दिया जाता है.

babies delivered in 108 ambulance
108 एम्बुलेंस में महिलाओं की सफल डिलीवरी करवाई गई.

By

Published : Feb 27, 2020, 9:11 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:38 PM IST

पांवटा सहिबः सिरमौर दौरे के दौरान प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर ने शिलाई स्वास्थ्य केंद्र को सिविल अस्पताल बनाने की घोषणा की थी, लेकिन आज भी सुविधाओं के अभाव के कारण मरीजों को यहां से रेफर कर दिया जाता है.

बता दें कि 25 और 26 फरवरी को शिलाई अस्पताल से दो महिलाओं को पांवटा रेफर कर दिया गया. जिसके बाद दोनों महिलाओं की सफल डिलीवरी 108 एम्बुलेंस में ही करवाई गई.

जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय बबीता पत्नी गुरमीत गांव कांडो भटनोल को प्रसव पीड़ा हुई महिला की हालत को देखते हुए परिनजों ने शिलाई अस्पताल लाया गया. जहां से डॉक्टर ने उन्हें पांवटा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

वीडियो.

शिलाई में सुविधाओं के अभाव के चलते डिलीवरी ना होने की वजह से आपको रेफर कर दिया जाएगा. वहीं, दूसरे केस में 26 वर्षीय श्यामा देवी पत्नी अमित गांव बांदलियो कोटिबोच तहसील रोहनाट सतौन के समीप डिलीवरी हुई. फिलहाल दोनों परिवारों को 108 की सहायता से पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.

वहीं, ईएमटी हेड मनोज राठौर ने बताया कि 25 ओर 26 फरवरी को एम्बुलेंस में दोनों महिलाओं नॉर्मल डिलीवरी करवाई गई. उन्होंने बताया कि उनके ईएमटी पायलटों को हमेशा समय-समय पर हर प्रकार की जानकारियां दी जाती है, जिससे ऐसे मामलों मे टीम नॉर्मल डिलीवरी करवा सके.

ये भी पढ़ेंःबजट सत्र- तबादलों पर तकरार, सेवा विस्तार पर वार-पलटवार

Last Updated : Feb 28, 2020, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details