हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Drug capsules Seized in Paonta Sahib: पांवटा साहिब में 398 नशीले कैप्सूल बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - Police Recovered intoxicating capsule In sirmour

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में पुलिस ने 398 नशीले कैप्सूल बरामद किए (Police Recovered intoxicating capsule In sirmaur) हैं. इसके साथ ही दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Police Recovered intoxicating capsule In sirmour
SIU की टीम की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : May 15, 2023, 6:30 PM IST

सिरमौर:हिमाचल प्रदेश का सिरमौर जिले की एसआईयू टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में SIU टीम नाहन ने गश्त के दौरान पांवटा साहिब के बातापुल के पास एक बाइक के हैंडल पर लटके बैग से नशीली दवाइयों के 47 पत्तों में 398 कैप्सूल बरामद किए हैं. डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. पुलिस टीम ने बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सिरमौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 7398 नशीले कैप्सूल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस टीम को मिली थाी गुप्त सूचना:जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर की नाहन SIU टीम सोमवार और रविवार को शम्भुवाला, कोलर, माजरा और पांवटा साहिब आदि क्षेत्र में गश्त पर थी. तभी पुलिस टीम को सूचना मिली कि 2 युवक मोटर साइकिल नंबर HP17G 5701 से नशीले कैप्सूल लेकर पुरुवाला से बातापुल होकर बद्रीपुर की तरफ बेचने जा रहा है. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शाम के समय पुरुवाला की तरफ से आ रही बाइक को जांच के लिए रोका.

SIU की टीम की गिरफ्त में आरोपी.

बता दें कि बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे. पूछे जाने पर बाइक चालक ने अपना नाम 19 वर्षीय आसिफ खान निवासी मस्जिद मोहल्ला माजरा, पांवटा साहिब, जबकि बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अपना नाम 19 वर्षीय साहिल निवासी मस्जिद मोहल्ला माजरा बताया. पुलिस टीम ने मोटर साइकिल के हैंडल में लटके कैरी बैग को चेक किया तो बैग के अंदर से 47 पत्ते दवाइयों के मिले. जिसमें कुल 398 नशीले कैप्सूल बरामद हुए. पुलिस टीम ने बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:Heroin Seized In Manali: मनाली में 18.72 ग्राम हेरोइन बरामद, हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details