सिरमौर:हिमाचल प्रदेश का सिरमौर जिले की एसआईयू टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में SIU टीम नाहन ने गश्त के दौरान पांवटा साहिब के बातापुल के पास एक बाइक के हैंडल पर लटके बैग से नशीली दवाइयों के 47 पत्तों में 398 कैप्सूल बरामद किए हैं. डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. पुलिस टीम ने बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सिरमौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 7398 नशीले कैप्सूल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस टीम को मिली थाी गुप्त सूचना:जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर की नाहन SIU टीम सोमवार और रविवार को शम्भुवाला, कोलर, माजरा और पांवटा साहिब आदि क्षेत्र में गश्त पर थी. तभी पुलिस टीम को सूचना मिली कि 2 युवक मोटर साइकिल नंबर HP17G 5701 से नशीले कैप्सूल लेकर पुरुवाला से बातापुल होकर बद्रीपुर की तरफ बेचने जा रहा है. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शाम के समय पुरुवाला की तरफ से आ रही बाइक को जांच के लिए रोका.