हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

20 वर्षीय लड़की ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, कोरोना टेस्ट के बाद किया गया पोस्टमार्टम - औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत एक उद्योग में काम करने वाले 20 वर्षीय युवती की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी देर रात नाहन मेडिकल काॅलेज में मौत हो गई. युवती को उल्टियां लगने की वजह से उसके परिजन मेडिकल काॅलेज में लेकर पहुंचे थे, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. गुरुवार को युवती का कोरोना टेस्ट करवा पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

nahan medical college
nahan medical college

By

Published : Aug 6, 2020, 6:24 PM IST

नाहन:जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत एक उद्योग में काम करने वाले 20 वर्षीय युवती की तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार देर रात नाहन मेडिकल काॅलेज में उसकी मौत हो गई. युवती को उल्टियां लगने की वजह से उसके परिजन मेडिकल काॅलेज में लेकर पहुंचे थे, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. गुरुवार को संबंधित युवती का कोरोना का टेस्ट करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

एएसपी बबीता राणा ने बताया कि 20 वर्षीय युवती निशा अपने परिवार के साथ कालाअंब के मैनथापल में रह रही थी, जोकि परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कालाअंब के एक उद्योग में काम करती थी. बिहार से ताल्लुक रखने वाला यह परिवार पिछले 10 सालों से कालाअंब में ही रह रहा था. युवती को उल्टियां लगने की वजह से परिजन उसे नाहन मेडिकल काॅलेज लेकर पहुंचे थे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

एएसपी बबीता राणा ने बताया कि गुरुवार को मृतक युवती का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद मेडिकल काॅलेज में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. एएसपी ने बताया कि मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही लग सकेगा, लेकिन शुरूआती जांच में बीमारी के चलते मौत हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर का करीबी बताकर दिया नौकरी का झांसा, ठगे 22 लाख

ये भी पढ़ें:जयराम सरकार का प्रदेशवासियों को दूसरा झटका, बस किराये के बाद अब बिजली हुई महंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details