पांवटा साहिबः शहर की ट्रक यूनियन में चुनाव को लेकर पहले तो गहमागहमी हुई और फिर जब सत्तासीन पदाधिकारियों ने कुर्सी का मोह रखते हुए चुनाव टाल दिया. इतने में आग बबूला हुए ऑपरेटर्स बलजीत नागरा के नेतृत्व में हाल में धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे.
चुनाव करवाने की लगाई गई थी गुहार
गौर रहे कि बीते कई दिनों से सिरमौर ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन में 2 सालों से चुनाव नहीं हुए थे, जिसको लेकर एक गुट ने स्थानीय प्रशासन की ओर से डीएसपी पांवटा को शिकायती पत्र भी दिया और चुनाव करवाने की गुहार लगाई, लेकिन सरकारर की ओर से कोरोना कर्फ्यू की घोषणा कर दी.