पांवटा साहिब:पांवटा साहिब के पुरुवाला थाना के अंतर्गत एक ट्रक मालिक की ओर से ट्रक चालक को पीटने का मामला सामने आया है. ट्रक चालक ने घायल अवस्था में अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सीधा डीएसपी ऑफिस पहुंचकर मालिक के खिलाफ बेरहमी से पीटे जाने की शिकायत दर्ज करवाई है.
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक किसी का सामान लेकर बिहार गया था और बिहार में बाढ़ के चलते पुल टूटने की वजह उसे 7-8 दिन वहीं रूकना पड़ा, जिसके चलते वहां उसका बहुत खर्च भी हो गया. शिकायतकर्ता ने वापस लौटकर मालिक से खर्चा मांगा, जिस पर ट्रक मालिक ने चालक को बेरहमी से पीट दिया. इस दौरान वो बेहोश हो गया और उसकी बाजू भी फ्रैक्चर हो गई है.
शिकायतकर्ता आसीफ ने गुरुवार देर शाम पांवटा सिविल अस्पताल में इलाज करवाने के बाद डीएसपी ऑफिस पांवटा पंहुचकर शिकायत दर्ज करवाई. शिकायतकर्ता ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह एक गरीब आदमी है और ट्रक चलाने ही उसके रोजगार का एकमात्र साधन है. चालके के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं
डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने बताया कि आसिफ नामक व्यक्ति की तरफ से ट्रक मालिक की ओर से मारपीट किए जाने की शिकायत का एक मामला उनके ध्यान में लाया गया है. उन्होंने कहा कि पुरुवाला थाना प्रभारी को इस मामले में जल्द एफआईआर दर्ज करने की सूचना दे दी गई है और मामले में गंभीरता से जांच करने के आदेश भी दिए गए है.
ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में गुंडा टैक्स के नाम पर हो रही जबरन वसूली