हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई की मार! ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने सिरमौर जिला में बढ़ाया 2 रुपए प्रति किलोमीटर माल भाड़ा

पांवटा साहिब में डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी के कारण आम जनता परेशान है. हिमाचल प्रदेश में माल ले जाने वाले वाहनों ने 2 रुपए प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है. पांवटा साहिब में ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने इसकी घोषणा कर दी है. वहीं, आपको बता दें कि सिरमौर ट्रक यूनियन में लगभग 1370 ट्रक है जो इसका समर्थन कर रहे हैं.

photo
फोटो

By

Published : Jun 4, 2021, 3:00 PM IST

पांवटा साहिब:विकासखंड पांवटा साहिब में जनता की जेब पर अब फिर मार पड़ने वाली है. बता दें कि हाल ही में डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी के कारण आम जनता परेशान है. पहले ही लॉकडाउन की मार झेल रही जनता को अब फिर हताश होना पड़ रहा है.

ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने की घोषणा

हिमाचल प्रदेश में माल ले जाने वाले वाहनों ने 2 रुपए प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. पांवटा साहिब में ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने इसकी घोषणा कर दी है. वहीं, आपको बता दें कि सिरमौर ट्रक यूनियन में लगभग 1370 ट्रक ऑपरेटर हैं, जो इसका समर्थन कर रहे हैं.

2 रुपए प्रति किलोमीटर बड़ा माल भाड़ा

हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पांवटा इकाई के अध्यक्ष सतीश गोयल और सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन पांवटा के प्रधान राजेंद्र सिंह नारंग और उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह ने कहा कि आपसी सहमति से मालभाड़े में बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने दावा किया कि पूर्व निर्धारित तय मानकों और नियमों के तहत औसतन मालभाड़ा बढ़ाया गया है. आपसी सहमति से दो रुपए प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है. डीजल में दामों में लगातार तेजी आना इसकी सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी! जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details