हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में सेब से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 2 की मौत 1 गंभीर रूप से घायल - सिरमौर में सेब से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त

सिरमौर जिले के राजगढ़ में सेब से लदा ट्रक गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका उपचार सिविल अस्पताल राजगढ़ में चल रहा है.

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक

By

Published : Sep 26, 2019, 7:55 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के सोलन-नेरीपुल मार्ग पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका उपचार राजगढ़ अस्पताल में किया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार सोलन-नेरीपुल सड़क पर पनेली जघेड़ के समीप गुरुवार को सेब से लदा ट्रक अचानक गहरी खाई में जा गिरा. बताया जा रहा कि ट्रक चंडीगढ़ की ओर जा रहा था. हादसे में मृतकों की पहचान ट्रक चालक 24 वर्षीय रोहित पुत्र कुलदीप सिंह ऊना और 40 वर्षीय प्यारेलाल पुत्र संतराम निवासी खासधार डाकघर संदासु तहसील चिडगांव शिमला के रूप में हुई है.

वहीं, घायल अजय कुमार पुत्र दौलतराम का उपचार सिविल अस्पताल राजगढ़ में किया जा रहा है. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details