नाहन/सिरमौर: नाहन-कालाअंब नेशनल हाईवे-07 पर आमवाला के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
गनीमत यह रही कि कार में सवार बुजुर्ग दंपत्ति को चोटें नहीं आईं. बताया जा रहा है कि कालाअंब से नाहन की तरफ जा रहे ओवरस्पीड ट्रक ने आमवाला के समीप मोड़ पर कार को जोरदार टक्कर मारी.