हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में ऑक्सीजन सिलेंडर फैक्ट्री के गेट पर हादसा, ट्रक चालक की मौत - ट्रक चालक की मौत

पांवटा साहिब में ऑक्सीजन सिलेंडर फैक्ट्री के गेट पर हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Truck driver killed in an accident at the oxygen cylinder factory gate in Paonta Sahib
ट्रक चालक की मौत

By

Published : Jun 8, 2020, 10:03 AM IST

पांवटा साहिब: बहराल स्थित ऑक्सीजन सिलेंडर फैक्ट्री के गेट पर हुए हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक हादसा उस दौरान हुआ जब तकनीकी खराबी के चलते चालक ट्रक में ब्रेक नहीं लगा पाया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीताराम पुत्र परशुराम निवासी पुरूवाला उम्र 52 साल ऑक्सीजन सिलेंडर फैक्ट्री का ही ट्रक चालक था. जिसकी गेट पर एक हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है की ट्रक चालक अपने ट्रक को कंपनी के गेट से अंदर कर रहा था. उसी दौरान ट्रक की ब्रेक में तकनीकी खराबी आ गई. चढ़ाई होने के चलते ट्रक पलट गया और चालक को हादसे में गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.


सिविल अस्पताल के डॉक्टर कमल पाशा ने बताया 108 की सहायता से यहां पर पहुंचाया गया ,लेकिन पहले ही सीताराम दम तोड़ चुका था. पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. मामला रविवार दोपहर का है.

ये भी पढ़ें7 दिन पहले जन्मी बच्ची की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, लड़की की मां पाई गई थी पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details