नाहन :बीते दिनोंपड़ोसी राज्य उत्तराखंड से जिला सिरमौर के कालाअंब पहुंचा ट्रक का क्लीनर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ट्रक क्लीनर 19 अप्रैल को कालाअंब पहुंचा था और 21 तक यहीं रहा.
इसके बाद ट्रक क्लीनर उत्तराखंड वापस पहुंचने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी सूचना उत्तराखंड प्रशासन की ओर से हिमाचल को दी गई. गुरुवार शाम करीब छह बजे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
रातोंरात कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए नाहन लाया गया. स्वास्थ्य विभाग ने कालाअंब, सैनवाला व कौलांवालाभूड़ क्षेत्र के कुल नौ लोगों के सैंपल लेकर आइसोलेशन में रखा है.
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रपुर से ट्रक में चालक के साथ उसका क्लीनर 19 अप्रैल को कालाअंब पहुंचा था. जैसे ही ट्रक फैक्टरी के बाहर पहुंचा, उसके चालक व क्लीनर को अंदर नहीं जाने दिया.
करीब दो से तीन दिन चालक व परिचालक ट्रक में ही रहे. इस बीच सामान उतारते वक्त 3 मजदूर, फैक्टरी की एक अकाउंटेंट, एक स्थानीय चालक और एक अन्य व्यक्ति जाने-अनजाने में इसके संपर्क में आ गए.
उत्तराखंड लौटने के बाद क्लीनर के कोरोना पॉजिटिव आने पर इसकी जानकारी जिला सिरमौर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को मिली. लिहाजा, क्नीलर के संपर्क में आने वाले इन सभी लोगों के साथ-साथ इनके परिजनों को भी वीरवार की रात को ही अस्पताल पहुंचाया गया.
इनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम इस समय औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में क्लीनर की डायरेक्ट कांटेक्ट में रहे लोगों का पता लगा रही है. विभाग ऐसे लोगों को ट्रेस करने में जुटा है.
बीएमओ डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सीधे संपर्क में रहे नौ लोगों की सैंपलिंग की गई है. इसकी जानकारी उन्हें वीरवार शाम 6 बजे मिली थी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें क्षेत्र में लोगों को ट्रेस करने में जुटी है.
पढ़ेंःCOVID-19: लोगों में जागरूकता को हिमाचल पुलिस ने ढूंढा ये प्रभावी तरीका