हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल - सिविल अस्पताल पांवटा साहिब

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला (Truck and Bike accident in Paonta Sahib) है. जहां एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बिना समय गवाएं घायल बाइक चालक को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया और इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

Truck Hit bike in Paonta Sahib
Truck Hit bike in Paonta Sahib

By

Published : Jan 24, 2023, 7:14 PM IST

पांवटा साहिब:सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन हो रहे सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. अब ताजा मामले में पांवटा साहिब के मशरूम फैक्ट्री के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बिना समय गवाएं घायल बाइक चालक को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया और इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक नंबर एचपी-64 3162 ने UP-11 BP7434 बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

वहीं, लहूलुहान हुए बाइक चालक को मौके पर मौजूद लोगों ने बिना समय गवाएं सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया. जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि पांवटा साहिब में ट्रक चालकों की लापरवाही के चलते पहले भी ऐसे कई हादसे पेश आ चुके हैं. इस मामले में भी ट्रक चालक की लापरवाही के चलते हादसा पेश आया. मामले की पुष्टि करते हुए स्थानीय थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल बाइक चालक खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें:Republic Day 2023: भारत इस साल 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा या 74वां?

ABOUT THE AUTHOR

...view details