पांवटा साहिब:सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन हो रहे सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. अब ताजा मामले में पांवटा साहिब के मशरूम फैक्ट्री के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बिना समय गवाएं घायल बाइक चालक को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया और इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक नंबर एचपी-64 3162 ने UP-11 BP7434 बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.