नाहन/सिरमौर:नाहन-शिमला नेशनल हाईवे पर एक ट्रक दुघर्टनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में सड़क किनारे खड़ी कई मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गई है. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया गया.
बता दें कि कत्थे से लदा एक ट्रक नाहन से सराहां की ओर जा रहा था. इसी बीच नाहन से तकरीबन अढ़ाई किलोमीटर दूर कारमल स्कूल के गेट के समीप पहुंचते ही ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे से पहले ट्रक के टायर बाहर निकल गए.
ट्रक अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिलों से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया
इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे केबल के खंभों और यहां पार्क मोटरसाइकिलों से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही कि इस दौरान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में सामने से कोई वाहन नहीं आया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
करीब 3 घंटे जाम
इस दौरान सड़क पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई है. राहगीरों ने बताया कि इस दौरान लोग करीब 3 घंटे जाम में फंसे रहे. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी समय रहते मौके पर पहुंच गए थे. बहरहाल, नाहन पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन से ट्रक को निकाला गया.
'अचानक ही मोड़ पर गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए'
वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक ने बताया कि अचानक ही मोड़ पर गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए, जिसके कारण ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक चालक ने बताया कि वह यूपी से जामन की सैर जा रहा था. हादसे की पुष्टि जिला की एएसपी बबीता राणा ने की है. उन्होंने बताया कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और यातायात को बहाल कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-5 फरवरी को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, बजट सत्र और नगर निगम चुनाव पर हो सकती है चर्चा