हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Paonta Sahib Road Accident: बागरण पुल के समीप पलटा ट्रॉला, निर्माण कार्य में देरी से स्थानीय नाराज - Trolley overturned near Bagran bridge

पांवटा साहिब में बागरण पुल के नजदीक चढ़ाई के वक्त एक ट्रॉला पलट गया. जिससे वह सड़क किनारे जा गिरा. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं, घटना से नाराज लोगों ने पुल मरम्मत कार्य में देरी का आरोप लगाया और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Paonta Sahib Road Accident
बागरण पुल के समीप पलटा ट्रॉला

By

Published : May 14, 2023, 1:21 PM IST

Updated : May 14, 2023, 1:30 PM IST

बागरण पुल के समीप पलटा ट्रॉला

पांवटा साहिब:बागरण पुल के समीप आज एक ट्रॉला पलट कर सड़क किनारे जा गिरा. बताया जा रहा है कि बागरण पुल के समीप खड़ी चढ़ाई चढ़ते समय ट्रॉला अचानक पलट गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. ट्रॉला चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान बचा ली. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने एक्सीडेंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. साथ ही बागरण पुल की मरम्मत कार्य में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की.

गौरतलब है कि पांवटा से आंज भोज और उत्तराखंड को जोड़ने वाले मुख्य सड़क पर बागरण पुल की मरम्मत का कार्य 6 महीनों से कछुआ गति से चल रहा है. जिसके चलते हजारों लोगों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज फिर एक ट्रॉला बागरण पुल के समीप गिरने पर वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोगों ने बताया कि यह दूसरा मामला सामने आया है, इससे पहले भी एक सरकारी विद्यालय की अध्यापिका की कार स्कूल जाते समय पलट गई थी. इस दौरान उन्हें काफी चोटें आई थी.

ये भी पढ़ें:Sirmaur Road Accident: सिरमौर में पिकअप-बाइक की टक्कर, 6 घायलों में से एक शिमला रेफर

गौरतलब है कि बागरण पुल की मरम्मत का कार्य सुस्त गति से चल रहा है. जिसकी वजह से आंज भोज के 14 पंचायतों के लोगों और उत्तराखंड जाने वालों को रोजाना वैली पुल को पार करके आवाजाही करनी पड़ रही है. बारिश होने पर नदी का जलस्तर बढ़ जाता है, ऐसे में लोगों को आवाजाही करने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, आने वाले दिनों में मौसम विभाग में बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में फिर से लोगों को नदी के तेज बहाव आने से रोड पार करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

Last Updated : May 14, 2023, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details