पांवटा साहिब:बागरण पुल के समीप आज एक ट्रॉला पलट कर सड़क किनारे जा गिरा. बताया जा रहा है कि बागरण पुल के समीप खड़ी चढ़ाई चढ़ते समय ट्रॉला अचानक पलट गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. ट्रॉला चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान बचा ली. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने एक्सीडेंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. साथ ही बागरण पुल की मरम्मत कार्य में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की.
गौरतलब है कि पांवटा से आंज भोज और उत्तराखंड को जोड़ने वाले मुख्य सड़क पर बागरण पुल की मरम्मत का कार्य 6 महीनों से कछुआ गति से चल रहा है. जिसके चलते हजारों लोगों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज फिर एक ट्रॉला बागरण पुल के समीप गिरने पर वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोगों ने बताया कि यह दूसरा मामला सामने आया है, इससे पहले भी एक सरकारी विद्यालय की अध्यापिका की कार स्कूल जाते समय पलट गई थी. इस दौरान उन्हें काफी चोटें आई थी.