नाहन: सिरमौर के पांवटा साहिब-शिलाई सड़क मार्ग पर सतौन के मुख्य बस स्टैंड पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया. बाजार को जाने वाले मार्ग पर अचानक भारी भरकम सफेदे का पेड़ गिर गया. जिससे आस-पास अफरा-तफरी मच गई.
सतौन बाजार के पास गिरा पेड़ प्रत्यक्षदर्शियोंकी मानें तो जिस दौरान पेड़ गिरा, न तो कोई तूफान चल रहा था और न ही बारिश हो रही थी. लोग रोजाना की तरह अपने-अपने काम में जुटे हुए थे और रोड से गाड़ियां गुजर रही थीं. तभी अचानक सफेदे का पेड़ गिर गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पेड़ की चपेट में आने से एक बाइक पूरी तरह से दब गई.
गनीमत रही है कि पेड़ किसी रिहायशी मकान पर न गिरकर बिजली की तारों से लटकते हुए एक निर्माणाधीन इमारत में जा गिरा. साथ ही उस दौरान न कोई वाहन या अन्य व्यक्ति वहां से नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. जहां पर ये पेड़ गिरा, वहां पर कई दुकानें भी हैं. ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया.
सतौन बाजार के पास गिरा पेड़ जानकारी के मुताबिक पेड़ गिरने से बिजली की तारें क्षतिग्रस्त हो गई. ऐसे में घटना के बाद से इलाके की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर बिजली बहाल करने में जुटे हुए हैं.
इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि सतौन बाजार के साथ अन्य करीब आधा दर्जन पेड़ भी गिरने के कगार पर हैं, जोकि आमजन के लिए खतरा बने हुए हैं. वन विभाग से शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को गिरने वाले पेड़ों को तुरंत कटवा देना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घटे.