पांवटा साहिब:बढ़ते उद्योग के साथ परेशानियां भी बढ़ रही हैं. उद्योगों से निकला वेस्ट वाटर किसानों की फसल के लिए खतरा बन गया है. इसके अलावा इलाके के लोगों की सेहत भी खतरे में है.
रासायनिक पदार्थ को लेकर प्रशासन लापरवाह
सामाजिक कार्यकर्ता चतर सिंह ने प्रशासन को रासायनिक पदार्थ के बारे में बताया लेकिन प्रशासन उद्योग से निकले रासायन को लेकर कोई काम नहीं करता. उन्होंने बताया कि जब कोई घटना होती है तो लीपापोती की जाती है लेकिन कोई ठोस और स्थायी कदम नहीं उठाया जाता है.
इंडस्ट्री से निकले केमिकल से सेहत को नुकसान
डॉक्टर आशुतोष ने चेताया है कि इंडस्ट्री से निकले केमिक्लस इंसान की सेहत को बेहद नुकसान पहुंचाते हैं. उन्होंने बताया कि ये केमिकल इतने खतरनाक होते हैं कि इनसे इंसान के शरीर का कोई भी हिस्सा प्रभावित हो सकता है.
वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट के लिए लगाया जाएगा सीटीपी
उद्योग इंडस्ट्री के जीएम जी एस चौहान ने बताया कि वेस्ट वाटर के ट्रीटमेंट के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक बड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा जिसके लिए सरकार की ओर से जमीन भी मिल गई है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने बताया कि तरल कचरे को ट्रीट करने के लिए कॉमन एफ्यूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट यानी CTP लगाए जाने का प्रस्ताव है. इसके लिए पॉल्यूशन बोर्ड से एनओसी भी मिल गया है.
ये भी पढ़ें:निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगी लगाम, फीस एक्ट में संशोधन की तैयारी में शिक्षा विभाग