नाहनःहिमाचल सरकार ने सोमवार को कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इसी के तहत जिला सिरमौर में भी सभी निजी वाहनों व टैक्सियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा जिला सिरमौर में दूसरे राज्यों से आने व जाने वाले वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है.
वहीं, जिला में लॉकडाउन के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम के सभी 148 रूटों पर चलने वाली सरकारी व निजी क्षेत्र में चलने वाली 160 बसों को भी पूर्णता बंद कर दिया गया है. यदि फिर भी कोई आदेशों की अवहेलना करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
सिरमौर जिला की आरटीओ सोना चौहान ने सभी से सरकार के आदेशों की पालना करने का आग्रह किया है. साथ ही लोगों से भी कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरी एहतियात बरतने की अपील की है.