नाहनः जिला मुख्यालय नाहन के जुडा का जोहड़ क्षेत्र में ड्राइविंग टेस्ट के लिए आए चालकों को परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक किया. परिवहन विभाग ने ड्राइविंग टेस्ट के दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया.
लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
ड्राइविंग टैस्ट के दौरान जुडा का जोहड़ क्षेत्र में जिला की एएसपी बबीता राणा और आरटीओ सोना चौहान ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. परिवहन विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के जरुरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्ता के हेलमेट भी वितरित किए.
जरुरतमंदों को बांटे हेलमेट
जिला सिरमौर की आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के जरुरतमंद लोगों को आईएसआई मार्क उच्च गुणवता के हेलमेट वितरित किए. आरटीओ ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी दो पहिया चालक सिर से मुंह तक कवर करने वाला उच्च गुणवता वाले हेलमेट का ही इस्तेमाल करें.
17 फरवरी तक रोड़ सेफ्टी माह जागरूकता अभियान
आरटीओ ने बताया कि सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए आज से 17 फरवरी तक रोड़ सेफ्टी माह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस पूरे माह के दौरान जिला में विभिन्न गतिविधियों से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक जागरूकता कार्यक्रम और शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-एचपीयू ICDEOL में दो सत्र के बाद छात्रों को मिलेगा मास्टर ऑफ जर्नलिज्म कोर्स में प्रवेश