पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा में ट्रांसफार्मर में आग लगने का मामला सामने आया है. मामला शुक्रवार देर रात का है. ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना पांवटा के वार्ड नंबर 10 देवी नगर की है. आग लगने की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मियों ने बिजली आपूर्ति बंद कर आग पर काबू पाया. (Transformer caught fire in Paonta) (Fire incident in Paonta)
बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में आग अचानक से लगी. हालांकि इस आग की घटना से किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन ट्रांसफार्मर में आग लगने से मोहल्ले के सभी घरों की बत्ती पूरी रात गुल रही. वार्ड के सदस्यों ने कहा कि वे देर रात को अपने-अपने घरों में थे, तभी अचानक तेज धमाके की आवाज आई. आवाज सुनते ही वे घरों से बाहर निकले तो उन्होंने देखा की ट्रांसफार्मर से आग की लपटें उठ रही थी.