हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित प्रधान और उप प्रधानों को पांवटा साहिब में दी गई ट्रेनिंग, BDO ने दी ये जानकारी - sirmour latest news

पंचायती राज चुनावों में विजयी हुए प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद, बीडीसी मेंबर, वार्ड मेंबर आदि के प्रशिक्षण आरंभ हो गए हैं. इसकी जिसकी अध्यक्षता पांवटा साहिब खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान कर रहे हैं. इसकी शुरुआत 4 मार्च को उपमंडल स्तर पर की गई. इसके लिए 7 बैच बनाए गए हैं और एक बैच का 6 दिवसीय कार्यक्रम करवाया जाएगा. इसमें लगभग 700 प्रतिनिधि भाग लेंगे.

Training of newly elected head and deputy heads given at Paonta Sahib
फोटो

By

Published : Mar 4, 2021, 10:26 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 6:38 PM IST

पांवटा साहिब: पंचायती राज चुनावों में विजयी हुए प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद, बीडीसी मेंबर, वार्ड मेंबर आदि के प्रशिक्षण आरंभ हो गए हैं. पांवटा साहिब में भी पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसकी अध्यक्षता पांवटा साहिब खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने की.

शिविर में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को विकास कार्य और इससे संबंधित कार्यों के लिए पूरी तरह से तैयार किया जाएगा. जीते हुए प्रधान और उप प्रधानों की पांवटा साहिब में समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाएगी. इसकी शुरूआत 4 मार्च को उपमंडल स्तर पर की गई. इसके लिए 7 बैच बनाए गए हैं और एक बैच का 6 दिवसीय कार्यक्रम करवाया जाएगा. इसमें लगभग 700 प्रतिनिधि भाग लेंगे.

वीडियो

खंड विकास अधिकारी ने दिलाई ट्रेनिंग

वहीं, बीडीओ गौरव धीमान ने बताया कि प्रतिनिधियों के लिए जिला स्तर पर ट्रेनिंग दी जाएगी. ये 6 दिवसीय कार्यक्रम रहेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले दिन 90 से 100 लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ये प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद अगले बैच को बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पांवटा खंड विकास कार्यालय में एक बैच में 100 की टीम बुलाई गई है, ताकि जल्द से जल्द इस कार्य को निपटा कर आगे की रणनीति तैयार की जाए.

ये भी पढ़ेंःसरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

Last Updated : Mar 5, 2021, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details