राजगढ़: पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत ग्राम पंचायत चुनावों के लिए नियुक्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों का पूर्वाभ्यास निर्वाचन अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़ रमेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस पूर्वाभ्यास में समस्त ग्राम पंचायतों के सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने भाग लिया.
सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत मुख्यालय पर देंगे सेवाएं
सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को पंचायत निरीक्षक नितेश भाटिया ने निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई. निर्वाचन अधिकारी रमेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी हर पंचायत मुख्यालय पर अपनी सेवाएं देंगे.
इन पंचायत मुख्यालय पर प्रधान, उप-प्रधान, पंच का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसम्बर, 1 और 2 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे.
6 जनवरी को आवंटित होंगे चुनाव चिन्ह
4 जनवरी को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. उम्मीदवार 6 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद उम्मीदवारों की सूची जारी करने के साथ ही उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.
पंचायत सचिवों को उपस्थिती सुनिश्चित करने के आदेश
रमेश शर्मा ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के लिए पहला पूर्वाभ्यास 8 जनवरी और दूसरा पूर्वाभ्यास 14 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. 15 जनवरी को चुनाव सामग्री के साथ उन्हें उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया जाएगा. रिटर्निंग अधिकारी और विकास खंड अधिकारी राजगढ़ सभी पंचायत सचिवों और सहायकों को निर्वाचन संबंधी अधिकारियों का सहयोग करने के साथ अपनी पंचायतों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश दिए गये.
ये भी पढ़ें:बद्दी में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू