हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

19 मई को होगा हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान, अंतिम चरण में पहुंची तैयारियां - चुनाव आयोग

अंतिम चरण में लोकसभा चुनाव में होने वाले मतदान की तैयारियां. नाहन में मंगलवार को करीब 1000 कर्मचारियों को दिया गया चुनावी प्रशिक्षण.

नाहन में चुनावी प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारी

By

Published : Apr 16, 2019, 6:16 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 8:52 PM IST

नाहन. लोकसभा चुनाव के लिए आगामी 19 मई को हिमाचल में होने जा रहे मतदान को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां अंतिम चरण में है. इसी के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

नाहन में चुनावी प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारी

बता दें कि पहले चरण में आयोजित इस प्रशिक्षण में करीब 1000 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें मतदान प्रक्रिया संबंधी जानकारी चुनाव आयोग की तरफ से दी गई.

एसडीएम नाहन प्रदीप कुमार ने बताया कि कर्मचारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि कर्मचारी सही तरीके से चुनावी प्रक्रिया को समझ सके. उन्होंने बताया कि चुनावी कर्मचारियों को तीन अलग-अलग चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. अंतिम चरण में ईवीएम व वीवीपीएटी मशीनों के इस्तेमाल संबंधी जानकारी विशेष रूप से दी जाएगी.

जानकारी देते एसडीएम नाहन

बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को हिमाचल में मतदान होना है. राज्य में लोकसभा चुनाव से संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में है.

Last Updated : Apr 16, 2019, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details