नाहन: मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के तहत धौलाकुआं में उद्यान विभाग किसानों समय-समय पर प्रशिक्षण आयोजित करता है, ताकि किसान शहद व मधुमक्खी पालन से स्वरोजगार प्राप्त कर सके. ऐसा ही एक पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सिरमौर के धौलाकुआं में उद्यान विभाग ने आयोजित किया जा रहा है.
बता दें कि इस शिविर में 25 किसान भाग ले रहे हैं, जिनमें अधिकांश महिलाएं शामिल है. इस प्रशिक्षण में उन्हें कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक और पर्वतीय अनुसंधान केंद्र के विशेषज्ञ मधुमक्खी पालन बारे जानकारियां दे रहे हैं. इन किसानों को उस जगह का भी दौरा करवाया जाएगा, जहां पर इलाके के उन्नतशील किसान मधुमक्खी पालन कर रहे हैं.