हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिलाई: पशुपालकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, दी गई ये जानकारी - पशुपालकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

शिलाई उपमंडल की पंचायत मिल्लाह में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित परियोजना पशुधन संवर्धन की जानकारी देने के लिए चौधरी सरवन कुमार विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र धौला कुआं के वैज्ञानिकों ने जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया.

Organizing training camp for cattle
Organizing training camp for cattle

By

Published : Mar 7, 2021, 11:06 PM IST

शिलाईः जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल की पंचायत मिल्लाह में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित परियोजना पशुधन संवर्धन की जानकारी देने के लिए चौधरी सरवन कुमार विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र धौला कुआं के वैज्ञानिकों द्वारा एक जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

उत्तम चारा तैयार करके दूध बढ़ाने का दिया प्रशिक्षण

शिविर में दुधारू पशु का पालन, व्यवस्था तथा उत्तम चारा तैयार करके दूध बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया गया. चारे के लिए एजोला फर्न को तैयार करने बारे प्रशिक्षण दिया गया. इस शिविर में 25 प्रगतिशील पशुपालकों ने भाग लिया. कृषि विज्ञान केंद्र धोलाकुंआ के डॉ. पल्याल ने बताया कि दुधार पशुओं में दूध उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए एजोल फर्न को तैयार कर दूध उत्पादक क्षमता बढ़ाई जा सकती है. एजोल फर्न शैवाल से मिलती जुलती है. इसे धान के खेत या उथले पानी में उगाया जाता है. दुधारू पशुओं को इसका आहार देने से दूध उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा सकती है.

पढ़ें:महिला दिवस पर HPTDC दे रहा बस किराये और होटल बुकिंग पर विशेष छूट

शिवर में उपस्थित 25 पशुपालकों को दी पशु खुराक

शिवर में उपस्थित 25 पशुपालकों को पशु खुराक के तौर पर दिया जाने वाला मिनरल मिक्चर भी दिया गया. इस शिवर में प्रशिक्षण ले रहे 25 किसानों सहित मिल्लाह ग्राम पंचायत के ग्रामीण कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि व पशु विशेषज्ञ मौजूद रहे. जिसमें दुधारू पशु का पालन,व्यवस्था तथा उत्तम चारा तैयार करके दूध बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया गया.

पढ़ें:वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाएंगे 39.42 रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details