पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के यमुना बेरियल पर क्रेशर से बजरी ढोने वाले ट्रकों ने अचानक पांवटा यमुना पुल पर जाम लगा दिया. जिसके चलते कई छोटे-बड़े वाहनों चालकों को परेशानी हो गई.
दरअसल लॉकडाउन के बाद छूट मिलते ही पांवटा प्रशासन द्वारा क्रेशरों में पहुंच रहे 400 से अधिक ट्रकों के लिए रात का समय निर्धारित किया है. ट्रक चालकों ने दोपहर के समय उत्तराखंड से हिमाचल बॉर्डर पर एंट्री करते जाम लगा दिया. जिसके बाद ने पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए ट्रक चालकों को खदेड़ा.
वहीं, पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि जाम लगने से लोगों को परेशानी ना हो इसका जल्द समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड और पांवटा के थाना प्रभारियों के साथ बैठकर सही निर्णय निकाला जाएगा, ताकि उत्तराखंड से ट्रक चालक नो एंट्री में एंट्री ना करें. उन्होंने सभी बेरियल पर तैनात पुलिसकर्मियों को आदेश भी जारी कर दिए हैं कि कानून के नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रक चालकों को बख्शा नहीं जाए.
यमुना बेरियल से रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही यहां से होती रहती है. डीएसपी ने स्पष्ट कर दिया कि अब पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी, ताकि लोगों को परेशान ना हो और नो एंट्री में घुसे ट्रकों के चालान भी काटे जाएंगे.
ये भी पढ़ें-किन्नौर युवा कांग्रेस में हुआ नया दल तैयार, पार्टी को आगामी चुनावों में हो सकता है नुकसान