पांवटा साहिब: धनतेरस के चलते खरीदारी करने के लिए घरों से निकले लोगों को आधे से ज्यादा समय जाम से निपटने में जा रहा है. पांवटा के परशुराम चौक पर शुक्रवार को धनतेरस के दिन बीच बाजार में बड़े-बड़े बाहनों की आवाजाही से जाम लगा रहा.
पांवटा साहिब में थमे वाहनों को पहिए, बड़े वाहनों की आवाजाही से लग रहा जाम
धनतेरस के दिन पांवटा के परशुराम चौक पर गाड़ियों के साथ-साथ बाईक सवार भी जाम में फंसे हुए दिखाई दिए. वहीं, त्योहारी सीजन के चलते पुलिस प्रशासन की ट्रैफिक को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं नजर आई.
बता दें कि गाड़ियों के साथ-साथ दोपहिया वाहन भी जाम में फसे हुए नजर आए. वहीं, दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी जाम से निपटने में बेबस नजर आया. त्योहारी सीजन के चलते ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए प्रशासन की ओर से कोई खास तैयारी न होने के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है.
डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि बाजार मैं बड़े वाहन ले जाने से जाम लग जाते हैं. चौक के पास पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं और ट्रैफिक पुलिस को सख्त आदेश दिए गए हैं कि बाजार में बड़े वाहनों की आवाजाही को रोका जाए.