हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में तेज रफ्तार बना लोगों के लिए परेशानी, युवाओं ने एसपी को ज्ञापन सौंप रखी ये मांग - nahan

शहर में बढ़ता ट्रैफिक और तेज रफ्तार बना शहरवासियों के लिए सिरदर्द, युवाओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, कारवाई की मांग.

शहर में बढ़ता ट्रैफिक और तेज रफ्तार बना शहरवासियों के लिए सिरदर्द

By

Published : Jul 22, 2019, 7:44 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन व इसके आसपास के क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की रफ्तार और बढ़ता ट्रैफिक शहरवासियों के लिए सिरदर्द बनी हुई है. सुबह-शाम युवा दोपहिया वाहनों को तेज रफ्तार के साथ सड़कों पर दौड़ा रहे हैं. ऐसे में वाहन चालकों पर लगाम कसने के लिए स्थानीय युवाओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सिरमौर को ज्ञापन सौंपा.
युवा करूण नागर ने बताया कि शहर में तेज रफ्तार से दोपहिया वाहन चालकों और बढ़ती ट्रैफिक से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार हादसे भी होते हैं. सड़क पर पैदल चलने बाले लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. करूण नागर ने कहा कि शहर में बढ़ता ट्रैफिक आए दिन काम पर जाने बाले लोगों के लिए मुसीबत पैदा कर रहा है.

शहर में बढ़ता ट्रैफिक और तेज रफ्तार बना शहरवासियों के लिए सिरदर्द
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने युवाओं को उचित कार्रवाई करने का अश्वासन दिया. इसके साथ ही बढ़ते ट्रैफिक की समस्या को लेकर एक सुझाव युवाओं के प्रतिनिधि मंडल के सामने भी रखा कि वह भी इस दिशा में मुहिम चलाकर पुलिस का सहयोग करें. इस पर युवाओं ने एसपी के सुझाव पर शहर में पैदल चलें और स्वस्थ रहें की मुहिम में सहयोग करने पर अश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details