हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में ट्रेड यूनियनों का विरोध, कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर किया प्रदर्शन - केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी नाहन

नाहन में सीटू के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

ट्रेड यूनियन सिरमौर
ट्रेड यूनियन सिरमौर

By

Published : Feb 3, 2021, 4:41 PM IST

नाहन: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर जिला मुख्यालय नाहन में सीटू के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जन विरोधी कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

वीडियो

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का विरोध प्रदर्शन

मीडिया से बात करते हुए सीटू के जिला महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि गत वर्ष केंद्र सरकार की ओर से 44 श्रम विधेयकों को तब्दील करके 4 श्रम कोड में तब्दील कर दिया था. केंद्र सरकार इन 4 श्रम कोड को अप्रैल से लागू करने जा रही है, जिसका विरोध देश भर में किया जा रहा है.

केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

सीटू नेताओं ने कहा कि ये श्रम कानून मजदूरों ने अंग्रेजी हुकूमत से लड़कर बनवाए थे. उन्हीं कानूनों को आज देश की सरकार समाप्त करके मजदूरों पर और किसानों पर बड़ा हमला कर रही है. उन्होंने कहा कि कृषि और श्रम कानून के खिलाफ जिला में सामूहिक रूप से इस प्रदर्शन को आगे बढ़ाएंगे.

ये भी पढे़ं-6 फरवरी को होगी बीडीसी राजगढ़ की बैठक, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नाम पर लग सकती है मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details