पांवटा साहिबःहिमाचल और हरियाणा के सीमा द्वार पर बहराल बैरियर में एक ट्रैक्टर द्वारा होमगार्ड जवान को कुचलने का मामला गत दिनों सामने आया था, लेकिन ट्रैक्टर चालक पुलिस की गिरफ्त से अभी तक बाहर है. पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
होमगार्ड जवानकी पीजीआई में हालत गंभीर
उपमंडल पांवटा साहिब के बहराल बैरियर पर एक होमगार्ड जवान सुरजीत सिंह, गांव आगरो को हरियाणा की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर चालक द्वारा कुचला गया था. ट्रैक्टर चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में भी कामयाब हो गया.
पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि जवान का पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है. जवान की हालात अभी स्थिर है. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ट्रैक्टर चालक को पकड़कर सलाखों के पीछे डाला दिया जाएगा.
ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि जहां पुलिस प्रशासन अपने जवान को जख्मी करने वाले चालक को पकड़ने में भी इतनी देर लगा रहा है तो आम जनमानस को इस तरह की समस्या झेलनी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें:कुल्लू और लाहौल-स्पीति मौसम ने ली करवट, 5 फरवरी तक अटल टनल सैलानियों के लिए बंद