नाहन: सिरमौर जिला के पर्यटन को अब नए पंख लग सकेंगे. सरकार ने यहां लंबे अरसे से चली आ रही टूरिज्म ऑफिस की मांग को पूरा कर दिया है. अब तक पर्यटन क्षेत्र से जुड़ा सारा कार्य सोलन जिला के टूरिज्म ऑफिस से ही चलता आया है, लेकिन अब अलग से टूरिज्म ऑफिस को मंजूरी मिल गई है.
दरअसल पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण सिरमौर जिला में लंबे समय से टूरिज्म ऑफिस खोलने की मांग हो रही थी. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सिरमौर में टूरिज्म ऑफिस की आवश्यकता और मांग को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखा था.
मुख्यमंत्री ने सिरमौर वासियों को टूरिज्म कार्यालय का तोहफा दिया है. टूरिज्म ऑफिस खोलने से जहां सिरमौर में टूरिज्म गतिविधियों में इजाफा होगा, वही टूरिज्म से जुड़े होटल, होमस्टे, रेस्टोरेंट व अन्य कारोबारियों को भी फायदा होगा और उन्हें बार-बार सोलन के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.