हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 7 PM - naresh chauhan on cm jairam

पूर्ण राज्यत्व दिवस पर जयराम सरकार ने हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को लेकर बड़ा फैसला (big decision of himachal government) लिया है. सीएम ने पुलिस कॉन्स्टेबलों को भी तोहफा दिया, वहीं कांग्रेस ने इनको लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि ये चुनावी घोषणाएं न हों कर्मचारियों को जल्द उनके हक मिले इसके लिए जल्द अधिसूचना जारी (congress leader naresh chauhan on cm jairam) की जाए. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें...

top ten news of himachal
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Jan 25, 2022, 7:04 PM IST

Republic Day: राजभवन शिमला में एट होम समारोह रद्द, कोरोना के चलते लिया फैसला

शिमला के रिज मैदान पर मनाए जाने वाले राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को (republic day program in shimla) लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजभवन शिमला में (Raj Bhavan Shimla) आयोजित होने वाले एट होम समारोह को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

BJP praised CM Jairam: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कश्यप ने कहा जनता को मिलेगा लाभ

हिमाचल भाजपा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओं की सराहना (BJP praised CM Jairam announcement)करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के कर्मचारी वर्ग के साथ-साथ गरीब जनता को भी लाभ मिलेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल के राज्यत्व दिवस पर (Himachal Statehood Day)मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक घोषणाएं की ,उसके साफ संकेत मिल रहे कि भाजपा सरकार निरंतर सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए आगे बढ़ रही है.

कर्मचारियों और पेंशनर्स को जयराम सरकार का तोहफा, उद्योग मंत्री ने की सीएम के फैसले की सराहना

जयराम सरकार ने हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों (government employees in himachal) को 3 फीसदी बकाया डीए का देने का ऐलान किया है. सरकार ने पुलिसकर्मियों को भी राहत दी है. उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने सीएम के इस फैसले की सराहना की है. दरअसल 2015 में नियुक्त कॉन्स्टेबल उच्च वेतनमान (new pay scales in himachal ) के पात्र होंगे. जो पुलिस कर्मी पात्र हो गए हैं, उन्हें अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर उच्च वेतनमान तुरन्त प्रभाव से दिया जाएगा.

लंबी लड़ाई के बाद सरकारी कर्मचारियों को मिला हक, हिमाचल में महंगाई और बेरोजगारी पर क्यों चुप हैं CM: नरेश चौहान

पूर्ण राज्यत्व दिवस पर जयराम सरकार ने हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को लेकर बड़ा फैसला (big decision of himachal government) लिया है. सीएम ने पुलिस कॉन्स्टेबलों को भी तोहफा दिया, वहीं कांग्रेस ने इनको लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि ये चुनावी घोषणाएं न हों कर्मचारियों को जल्द उनके हक मिले इसके लिए जल्द अधिसूचना जारी (congress leader naresh chauhan on cm jairam) की जाए.

52वां पूर्ण राज्यत्व दिवस: हिमाचल को प्रदेश के लोगों ने ही सजाया, नेतृत्व करने वालों ने भरा रंग- सीएम जयराम

हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्यत्व का दर्जा (Himachal Statehood Day) मिले आज 52 साल हो गए हैं. इस खुशी के मौके पर सोलन जिले के ठोडो मैदान (THODO GROUND SOLAN) में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल को पीएम मोदी अपना घर मानते हैं, हर बार हिमाचल के लोगों को कुछ न कुछ सौगात देकर जाते हैं.

सिरमौर के निसार मोहम्मद ने बढ़ाया प्रदेश का मान, राष्ट्रपति पुलिस पदक से किए जाएंगे सम्मानित

सिरमौर जिले के कालाअंब से नाता रखने वाले निसार मोहम्मद को गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. निसार मोहम्मद अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ में कमांडेंट के पद पर (Nisar Mohammed of Sirmaur) तैनात है. वहीं, इस सम्मान से उन्होंने जिला सहित प्रदेश का मान बढ़ाया है. निसार मोहम्मद देश के हर कोने में अपनी ड्यूटी कर चुके हैं और अभी जम्मू-कश्मीर में बटालियन कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं.

वीरता पुरस्कार: हिमाचल पुलिस के ये 5 अधिकारी, कर्मचारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

हिमाचल पुलिस के 5 अधिकारी एवं कर्मचारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से (President Police Medal) सम्मानित किए गए हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर गृह मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है. बता दें कि राष्ट्रपति पुलिस पदक गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल प्रदान किया जाता है. हिमाचल पुलिस के किन 5 अधिकारी एवं कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित (Himachal Police Achievement) किया गया है.

पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 'व्यासधेनु दुग्ध संयंत्र भड़ोली कलां' का किया शिलान्यास, कही ये बात

बिलासपुर में पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने व्यासधेनु दुग्ध संयंत्र भड़ोली कलां का (Vyasdhenu Milk Plant bharoli kalan) शिलान्यास किया. जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस संयंत्र के बनने से इस क्षेत्र में लोगों को घर-द्वार पर रोजगार मिलेगा. विशेषकर महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी.

कुल्लू में मौसम साफ: सड़कों की बहाली और बिजली आपूर्ति को सुचारू करने में जुटा प्रशासन

दो दिन लगातार हुई बर्फबारी के बाद (snowfall in Kullu ) मंगलवार को हिमाचल में मौसम साफ है. जिला कुल्लू की बात करें तो यहां भी मौसम साफ होने के बाद लोगों को कुछ राहत मिली है. वहीं, प्रशासन भी बर्फबारी के कारण बंद हुए सड़क मार्गों को बहाल करने में जुट गया है. प्रशासन का कहना है कि अगर मौसम इसी तरह साफ रहा, तो जिले में सभी सड़कों को बहाल कर दिया जाएगा.

HRTC Bus Accident in Solan: धुन्धन में दुकान से टकराई तेज रफ्तार HRTC बस, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल पथ परिवहन निगम की सोलन-चिंतपूर्णी रूट पर चलने वाली सोलन डिपो की बस एचपी-64 ए-4157 मंगलवार सुबह धुन्दन में सड़क के साथ एक दुकान में जाकर (HRTC bus accident in Solan) टकरा गई. इस दुर्घटना में बस में बैठी सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. जिन्हें पीएचसी धुन्दन में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है, जबकि 5 घायल यात्रियों को सीएचसी अर्की रेफर करके उपचार दिया जा रहा है.

ये भी पढे़ं:कर्मचारियों और पेंशनर्स को जयराम सरकार का तोहफा, वेतन आयोग पर कही बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details