सिरमौर: पति से मिलने जा रही पत्नी को नाबालिग ने दी लिफ्ट, फिर जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म
नाहन से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक महिला शाम को अपने पति से मिलने जा रही थी तभी गांव के ही एक नाबालिग लड़के ने उसे बाइक पर लिफ्ट दी और फिर जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पढ़ें ( Nahan Crime News)
हमीरपुर शहर में आवारा कुत्तों की समस्या से आए दिन लोगों को दो चार होना पड़ता है. ऐसे में अब चुनावी आचार संहिता हटते ही नगर परिषद में विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कुत्तों के पंजीकरण को लेकर नियम बनाए जाएंगे और वार्षिक शुल्क सहित कुत्तों की टीकाकरण की भी विस्तृत जानकारी ली जाएगी. (issue of stray dogs in hamirpur)
इमरजेंसी होने पर में संजीवनी मॉडल बचाएगा मरीज की जान, नन्हें वैज्ञानिक अनुज ने तैयार की व्हीलचेयर
मिडिल स्कूल घराना, कुल्लू के विद्यार्थी अनुज ने एक ऐसा मॉडल तैयार किया है जो इमरजेंसी होने पर मरीज की जान बचाने में सहायक होगा. मॉडल के अनुसार इमरजेंसी केस होने पर व्हीलचेयर पर मरीज के बैठते ही डॉक्टरों को इसकी जानकारी मिल जाएगी. व्हीलचेयर में तीन बटन लगाए गए हैं. एक बटन डॉक्टरों को जानकारी देगा. वहीं, दूसरे बटन से हार्ट अटैक और तीसरे बटन से एक्सीडेंटल केस की जानकारी डॉक्टर तक पहुंचेगी.
कुल्लू: वार्ड-9 के गौसदन में 120 पशुओं का वैक्सीनेशन, टैगिंग भी की
कुल्लू में लंपी वायरस के बढ़ते मामले को लेकर अब पशुपालन विभाग सतर्क है. विभाग की टीमें लगातार विभिन्न जगहों पर जाकर पशुओं का वैक्सीनेशन कर रही है. कुल्लू के वार्ड नंबर 9 में गौ सदन के पशुओं का वैक्सीनेशन किया गया. साथ ही पशुओं की टैगिंग भी की गई. (Lumpy virus)
हिमाचल में खाद का भारी संकट: लाखों किसान और बागवान की बढ़ी चिंता, बिना खाद डाले कैसे बढ़ेगा उत्पादन
हिमाचल में खाद संकट गहराने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. खाद की कमी की वजह से हिमफेड के गोदाम अभी खाली पड़े हैं. ऐसे में किसानों के सामने भी समय पर मटर, आलू व गेहूं आदि बिजाई की समस्या खड़ी हो गई है. हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर के मुताबिक रबी सीजन में बिजाई के वक्त खाद न मिलने का सीधा असर गेहूं, मटर, आलू जैसी फसलों के साथ-साथ सेब के उत्पादन पर भी पड़ेगा. वहीं, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त का कहना है कि खाद की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा और हिमफेड की ओर से खाद का सप्लाई ऑर्डर जारी किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर... (Fertilizer crisis in Himachal)