हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव आरडी धीमान होंगे हिमाचल के नए मुख्य सूचना आयुक्त, पढ़ें 3 बजे तक की बड़ी खबरें

HPSSC ने भविष्य में ली जाने वाली लिखित परीक्षाएं व मूल्यांकन प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है. बावजूद इसके मंगलवार को कई अभ्यर्थी वेटरनरी फार्मासिस्ट के पद के लिए दस्तावेजों का मूल्यांकन करवाने के लिए कार्यालय में पहुंच गए. लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्टकोड 965 पेपर लीक होने के बाद स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की फंक्शनिंग कैंसल की गई है. पढ़ें 3 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
3 बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 27, 2022, 3:01 PM IST

मुख्य सचिव आरडी धीमान होंगे हिमाचल के नए मुख्य सूचना आयुक्त

हिमाचल के मुख्य सूचना आयुक्त का पद लंबे वक्त से खाली था, लेकिन सुक्खू सरकार ने मौजूदा मुख्य सचिव आरडी धीमान को प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दी है. जो 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं.

Paper Leak Case: प्रदेशभर से आयोग कार्यालय में पहुंचे अभ्यर्थियों ने सराहा सरकार का कदम, बोले- जल्द पूरी हो जांच

HPSSC ने भविष्य में ली जाने वाली लिखित परीक्षाएं व मूल्यांकन प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है. बावजूद इसके मंगलवार को कई अभ्यर्थी वेटरनरी फार्मासिस्ट के पद के लिए दस्तावेजों का मूल्यांकन करवाने के लिए कार्यालय में पहुंच गए. लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा. वहीं, यहां पहुंचे युवाओं ने सरकार के फैसले को सही बताया है और मांग की है कि इस मामले की जांच जल्द पूरी की जाए. (Candidates reaction on paper leak case)

JOA IT post code 817 candidates: सीएम सुखविंदर सिंह से सचिवालय मिलने पहुंचे, जानें क्या की मांग

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्टकोड 965 पेपर लीक होने के बाद स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की फंक्शनिंग कैंसल की गई है. इसी को लेकर आज JOA IT पोस्ट कोड 817 के संकड़ों अभ्यर्थी सीएम से मिलने राज्य सचिवालय पहुंचे. (JOA IT post code 817 candidates)

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने CM सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से की मुलाकात

शिमला के पीटरहॉफ में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे. (Jairam Thakur met CM Sukhvinder Singh Sukhu)

बर्फबारी और कोरोना पर समीक्षा: CM सुखविंदर सिंह ने पूछा हम कितने तैयार

सीएम सुखविंदर सिंह ने दिल्ली से लौटने के बाद अधिकारियों के साथ बैठकें की. इस दौरान उन्होंने जहां बर्फबारी की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए. वहीं, कोरोना को लेकर भी मंथन किया. इसके अलावा भावी योजनाओं को लेकर किस तरह से कामकाज किया जा सकता है. इसको लेकर भी बातचीत की. (CM Sukhvinder Singh meeting with officials)

नए साल का जश्न मनाने कुल्लू पहुंचे कपिल शर्मा, सिंगर गुरु रंधावा और योगिता का भी हुआ स्वागत

नया साल 2023 बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है. हिमाचल में नए साल पर जश्न मनाने के लिए फिल्सी हस्तियों के आने का दौर शुरू हो चुका है. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, गायक गुरु रंधावा और अभिनेत्री योगिता कुल्लू-मनाली का दीदार करने पहुंच चुके हैं. (Kapil Sharma reached Kullu)

हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में 43 लाख क्विंटल से अधिक गेहूं उत्पादन का लक्ष्य: डॉ. अशोक कुमार

हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गेहूं का उत्पादन किया जाता है. लेकिन प्रदेश के 5 जिले ऐसे हैं जहां काफी मात्रा में गेहूं की अच्छी पैदावार होती है. वहीं, कृषि विभाग ने इस बार इन पांच जिलों में गेहूं उत्पादन का लक्ष्य 43 लाख क्विंटल से अधिक का रखा है. पढ़ें पूरी खबर...(Wheat production in Himachal Pradesh)

JOA IT post code 817 candidates: सीएम सुखविंदर सिंह से सचिवालय मिलने पहुंचे

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्टकोड 965 पेपर लीक होने के बाद स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की फंक्शनिंग कैंसल की गई है. इसी को लेकर आज जेओ आईआईटी पोस्ट कोड 817 के संकड़ों अभ्यर्थी सीएम से मिलने राज्य सचिवालय पहुंचे. (JOA IIT post code 817 candidates)

टैक्सी ऑपरेटरों की मांग: GPS सिस्टम लगाने वाली कंपनियां भागी, गाड़ियों से हटाया जाए

कुल्लू में टैक्सी ऑपरेटर यूनियन की बैठक हुई. इस दौरान कांग्रेस सरकार से टैक्सियों में लगे जीपीएस सिस्टम को हटाने की मांग की गई. टैक्सी संचालकों की मांग है कि जीपीएस सिस्टम लगाने वाली अधिकांश कंपनियां भाग गई है. (Kullu taxi operators demand removal of GPS system)

SHIMLA: रिज पर क्रिसमस जश्न के बीच हिमाचल पुलिस से उलझे हरियाणा के पर्यटक

शिमला के रिज मैदान पर काफी धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. लेकिन हरियाणा के कुछ हुड़दंग मचाने वालों के कारण जिला पुलिस को रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर रिज मैदान को खाली करवाना पड़ा. जिसके बाद रिज पर सन्नाटा छा गया. (Haryana People created Ruckus on Ridge Shimla)

ABOUT THE AUTHOR

...view details