हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी संकल्प पत्र-2022 जारी, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - BJP Kaul Singh Thakur on Himachal Election 2022

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शिमला में संकल्प पत्र-2022 जारी कर दिया है. द्रंग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर ने भाजपा पर अपराधियों को पनाह देने और हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचार के लिए अपराधियों का प्रयोग करने के आरोप लगाए हैं. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी संकल्प पत्र-2022 जारी

By

Published : Nov 6, 2022, 11:07 AM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र-2022 जारी, यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने का वादा

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शिमला में संकल्प पत्र-2022 जारी कर दिया है. भाजपा ने अपने इस संकल्प पत्र को बनाने के लिए राज्य सभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी. भाजपा ने इसे 'नया रिवाज बनाएंगे, फिर भाजपा लाएंगे' नारे के साथ जारी किया है. संकल्प पत्र कमेटी के चेयरमैन सिकंदर कुमार ने कहा कि, संकल्प पत्र के लिए 25 हजार से ज्यादा सुझाव मिले जिसके आधार पर इस संकल्प पत्र को जारी किया गया है. (himachal pradesh election 2022) (bjp manifesto himachal pradesh 2022)

भाजपा पर कौल सिंह का आरोप, कहा: चुनावों में प्रचार के लिए BJP अपराधियों का कर रही है प्रयोग

द्रंग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर ने भाजपा पर अपराधियों को पनाह देने और हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचार के लिए अपराधियों का प्रयोग करने के आरोप लगाए हैं. (Kaul Singh Thakur attacks BJP) (BJP Kaul Singh Thakur on Himachal Election 2022)

सुरेश भारद्वाज को शिमला शहर से धक्के मारकर भेजा कसुम्पटी, JP नड्डा का रोड शो फ्लॉप: अनिरुद्ध सिंह

विधायक एवं कसुम्पटी से कांग्रेस के प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने शनिवार को पंथाघाटी, कसुम्पटी और न्यू शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी प्रचार किया. वहीं, कसुम्पटी से भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज और जयराम सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. साथ ही शुक्रवार को न्यू शिमला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो को फ्लॉप करार दिया. (Anirudh Singh on BJP) (Anirudh Singh on Suresh Bhardwaj) (Congress Candidate Anirudh Singh form Kasumpti) (Kasumpti Assembly constituency) (Anirudh Singh on JP nadda road show in Kasumpti)

Himachal Pradesh Election 2022: भाजपा आज शिमला में जारी करेगी विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा आज सुबह 10 बजे शिमला में 'संकल्प पत्र-2022 जारी करेगी. भाजपा ने अपने इस संकल्प पत्र को बनाने के लिए राज्य सभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है. यह कमेटी पिछले कई दिनों से इस संकल्प पत्र को तैयार करती रही है. भाजपा इसे 'नया रिवाज बनाएंगे, फिर भाजपा लाएंगे' नारे के साथ जारी कर रही है. (himachal pradesh election 2022) (bjp manifesto himachal pradesh 2022)

हिमाचल में आज से बीजेपी का महासंपर्क अभियान, 68 विधानसभा क्षेत्रों में स्टार प्रचारक भरेंगे हुंकार

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी हिमाचल में महासंपर्क अभियान (Himachal BJP Maha Sampark Abhiyan) शुरू करने जा रही है. जिसके तहत आज प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी स्टार प्रचारक हुंकार भरेंगे. अभियान में राष्ट्रीय, प्रदेश, भाजपा शासित अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद और पदाधिकारी शामिल होंगे. यह अभियान हर विधानसभा क्षेत्र में 4 घंटे तक चलेगा.

कांग्रेस पर आरोप से पहले इतिहास को देखे बीजेपी: आनंद शर्मा

मनाली विधानसभा क्षेत्र के पतलीकूहल में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा द्वारा चुनावी जनसभा को संबोधित किया गया और कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड़ के पक्ष में लोगों से सहयोग की अपील की. वहीं, इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. (Anand Sharma attacks on BJP) (Anand Sharma rally in Manali) (Himachal Election 2022)

कांग्रेस के 7-8 नेता खुद ही बन गए हैं CM, मंडी में भी एक नेता इसी गलतफहमी के हैं शिकारः सीएम जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को मंडी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 7-8 कांग्रेसी नेता खुद ही सीएम बन चुके हैं और हिमाचल विधानसभा चुनाव जदीक आते-आते कांग्रेस में सीएम पद के दावेदारों की संख्या और बढ़ने वाली है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जारी की गई चार्जशीट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. (CM Jairam allegation on Congress) (CM Jairam on Congress charge sheet) (Himachal Assembly Election 2022)

क्या इस बार राजपरिवार जीत पाएगा राजनीति का रण या फिर पहली बार राजनीति से रहेगा बाहर?

जिला कुल्लू के भाजपा के कद्दावर नेता महेश्वर सिंह अपने राजनीतिक करियर में हमेशा सक्रिय रहे हैं, लेकिन हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में उनका टिकट कटने के बाद वे सिर्फ प्रचार तक ही सीमित रह गए हैं. ऐसे में बंजार विधानसभा क्षेत्र से महेश्वर सिंह के छोटे बेटे हितेश्वर सिंह भी पार्टी से बाहर हो गए हैं और वे आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. विधानसभा चुनाव 2022 में हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब क्या फिर से राजपरिवार राजनीति में वापसी कर पाएगा या फिर रूपी राजघराना का राजनीतिक करियर अपने अंतिम दौर पर है. (Himachal Assembly Election 2022) (Hiteshwar Singh Independent candidate from Banjar)

जो खुद को कट्टर ईमानदार कहते हैं वो ही सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं: पीएम मोदी

हिमाचल में बीजेपी सरकार अपने कामों का हिसाब भी दे रही है और सरकार में वापसी के लिए प्रतिबद्ध है. हिमाचल में सरकारें हर 5 साल में बदलती है और कुछ स्वार्थी समूह इस अस्थिरता को बरकरार रखना चाहते हैं. यहा बातें पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में कहीं.

का हाल है सोलन आलेयो... कुछ इस अंदाज में PM मोदी ने सोलन से जुड़ी पुरानी यादों का किया जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोलन के मशरूम किंग और दो चौकीदारों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ग्रोवर बुधराम जी को मैंने गुजरात बुलाकर सम्मानित किया था. रेस्ट हाउस सोलन के चौकीदार खड़ग बहादुर और सुंदर ने मुझे खूब खिलाया पिलाया और सोलन ने मुझे खूब सिखाया भी है.

ये भी पढ़ें:HP Election: हिमाचल में BJP ने की रैलियों की बौछार, कांग्रेस को स्टार प्रचारकों का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details