हिमाचल विधानसभा चुनाव: 58 विधायकों की किस्मत का 8 दिसंबर को फैसला, जनता किसे देगी एक और मौका?
हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में अब ज्यादा दिन शेष नहीं है. 8 दिसंबर को ईवीएम का पिटारा खुलेगा और किसकी सरकार बनेगी साफ हो जाएगा. बीजेपी ने कुल 11 विधायकों का टिकट काटा, जिसमें एक मंत्री हैं. इसके अलावा 2 मंत्रियों की सीट बदली गई है. (himachal pradesh assembly election 2022)
दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एचपीएमसी के आउटलेट्स निजी एजेंसी के माध्यम से खोले जाएंगे. इसके लिए एचपीएमसी ने एजेंसी का चयन कर दिया है. एजेंसी के चयन के लिए सरकारी उपक्रम ने टेंडर किए थे जिनमें दो बार एक ही फर्म इस काम के लिए आगे आई है. एचपीएमसी मुख्य रूप से हिमाचल में पैदा होने वाले सेब व अन्य फलों का जूस, जैम, पल्प आदि निकालने और उन्हें बेचने का काम करता है. एचपीएमसी के बिक्री केंद्र प्रदेश और देश के दूसरे हिस्सों में भी हैं. एचपीएमसी की क्या योजना है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (HPMC outlets in Delhi)
Himachal election 2022: मतगणना केंद्रों वाले शिक्षण संस्थानों में 8 दिसंबर को रहेगा नॉन-टीचिंग दिवस
हिमाचल में विधानसभा चुनाव की मतगणना का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है. 8 दिसंबर को मतगणना होनी है. सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से 10:30 से 11 बजे तक चुनावी रूझान आने शुरू हो जाएंगे. ऐसे में मतगणना के दिन किसी तरह की कोई परेशानी पेश न आए इसके लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में निवार्चन अधिकारी लगातार बैठकें ले रहे हैं. इसी कड़ी में मतगणना को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए हमीरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक कर आदेश जारी किए हैं. (Himachal election 2022) (non-teaching day in educational institutions)
हिमाचल के 68 विधानसभा सीटों में से कांगड़ा जिले में ही 15 विधानसभा सीटें हैं. ऐसे में राजनीतिक दल कांगड़ा जिले को साधने का हर संभव प्रयास करते हैं. राजनीतिक दलों के लिए कांगड़ा जिले की सभी सीटें बेहद महत्वपूर्ण हैं. वहीं, सूबे में सियासत की दृष्टि से जयसिंहपुर विधानसभा सीट भी महत्वपूर्ण है. इस सीट से वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी यादविंदर गोमा को हार का मुंह देखना पड़ा था, बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र कुमार धीमान ने पटखनी दी थी. एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी ने यादविंदर गोमा पर भरोसा जताया है और उन्हें एक बार फिर से इस सीट पर चुनाव लड़वाया है. अब देखना यह है कि इस साल इस सीट पर किस पार्टी की जीत होती है... ( Yadvinder Goma vs Ravinder Kumar Dhiman in Jaisinghpur) (Himachal Pradesh elections result 2022).
छात्रों की पिटाई का मामला: प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज, शिक्षा उपनिदेशक ने दिए जांच के आदेश
जिला ऊना के गांव धमांदरी स्थित सरकारी स्कूल में दो छात्रों की निर्मम पिटाई मामले में प्रधानाचार्य पर मामला दर्ज हो गया है. घायल छात्र का दूसरे दिन भी क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है. घायल छात्र ने पुलिस को दी शिकायत में न केवल मारपीट के आरोप जड़े हैं, बल्कि उसका आरोप है कि प्रिंसिपल द्वारा छात्र का चरित्र प्रमाण पत्र खराब करने की धमकियां भी दी गई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.