हिमाचल में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार: अविनाश राय खन्ना
भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने हिमाचल में पूर्ण बहुमत से भाजपा के आने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के पांच साल के कार्यकाल में हिमाचल में विकास कार्य तेज गति से हुए हैं. यह विकास कार्य धरातल पर दिख रहे हैं. ऐसे में 8 दिसंबर को जब परिणाम आएंगे तो उसमें भाजपा को ही पूर्ण बहुमत मिलेगी. (Avinash Rai Khanna on BJP Mission repeat in HP) (Avinash Rai Khanna on development work in himachal)
Nahan Assembly Seat: नाहन सीट से बिंदल लगाएंगे जीत की हैट्रिक ? या अजय सोलंकी मारेंगे बाजी?
हिमाचल में 14वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. अब 8 दिसंबर को नजीते आने हैं. नाहन विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां इस बार 81.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी और भाजपा से डॉ. राजीव बिंदल चुनावी समर में हैं. (Nahan Assembly Constituency) (Himachal Pradesh elections result 2022)
हिमाचल में 14वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. अब 8 दिसंबर को नजीते आने हैं. नालागढ़ विधानसभा सीट की बात करें तो यहां इस बार 81.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा, भाजपा से लखविंदर सिंह राणा और भाजपा से नाराज होकर केएल ठाकुर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी रण में उतर चुके हैं. (Nalagarh Assembly Constituency) (himachal assembly election 2022 result)
करसोग में हर बार बदल जाता है विधायक, इस बार नए दावेदारों पर भाजपा-कांग्रेस ने खेला दांव
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान हो चुका है. अब परिणाम का इंतजार है. करसोग की बात की जाए तो यहां पर हमेशा विधायक बदलता रहा है. इस बार कौन बाजी मारेगा यह तस्वीर 8 दिसंबर को साफ होगी. (MLA changes every year in Karsog)
दिल्ली में होने वाली भाजपा की महारैली में शामिल होंगे CM जयराम, दिल्ली MC चुनाव के लिए करेंगे प्रचार
दिल्ली में 20 नवंबर को होने वाली भाजपा की महारैली (BJP mega rally in Delhi) में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल होंगे. दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर होने वाली इस महारैली में भाजपा शासित राज्यों के 14 मुख्यमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इसके लिए दिल्ली जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में पार्टी के लिए प्रचार भी करेगें.
मनाली में मिली दिल्ली से लापता हुई युवती, पुलिस ने किया परिजनों के हवाले