पांवटा साहिब: सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के किसानों को टमाटर का अच्छा मूल्य मिल रहा है, जिससे किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है. इन दिनों मंडियों में टमाटर के एक क्रेट का दाम 500 से 800 रुपये तक मिल रहा है, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है.
गिरिपार क्षेत्र के किसानों ने टमाटर को अदरक के विकल्प के रूप में चुना था, जिसके चलते जिला के सैकड़ों गांव में किसानों की ओर से टमाटर की फसल लगाई गई है. जून की शुरुआत में भले ही किसानों को टमाटर के अच्छे दाम नहीं मिले, लेकिन अब किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं.
इन दिनों कोरोना के चलते नासिक क्षेत्रों का टमाटर मंडियों में नहीं पहुंच रहा है, जिसके कारण जिला सिरमौर के किसानों की चांदी हो गई है. जिला सिरमौर के किसानों का कहना है की कई वर्षों बाद किसानों को टमाटर की अच्छी कीमत मिल रही है.