नाहन: सिरमौर जिले के नाहन विकास खंड की कौलांवालाभूड़ पंचायत ने एक नया प्रयास किया है. पंचायत ने यहां महिला व पुरुष के साथ-साथ ट्रांसजेंडर्स (किन्नरों) के लिए भी एक अलग से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया है. हालांकि स्पष्ट तौर पर तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन जिला सिरमौर सहित प्रदेश में भी कौलांवालाभूड पंचायत में ट्रांसजेंडर्स के लिए बनवाया गया यह पहला सार्वजनिक शौचालय हो सकता है.
दरअसल कौलांवालाभूड़ पंचायत हरियाणा के साथ सटा हुआ क्षेत्र है. ऐसे में दोनों राज्यों के लोगों का आना-जाना लगा रहा है. लिहाजा हरियाणा से यहां काफी संख्या में ट्रांसजेंडर्स का भी आवागमन होता रहता है. ऐसे में इन्हें शौचालय के लिए कोई असुविधा का सामना न करना पड़े, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कौलांवालाभूड़ पंचायत ने पंचवटी पार्क में स्वच्छ भारत मिशन के तहत महिला व पुरूष के अलावा ट्रांसजेंडर शौचालय का भी निर्माण अलग से करवाया है. इसके साथ-साथ यहां दिव्यांगजनों के लिए भी एक अलग से शौचालय बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. खास बात यह भी है कि शौचालय में पानी, स्वच्छता आदि सभी बेहतर सुविधाएं जुटाई गई हैं, ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.
'ट्रांसजेंडर्स की सुविधा के लिए किया प्रयास': कौलांवालाभूड़ पंचायत की प्रधान रितू चौधरी ने बताया कि पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण किया गया है. इसमें महिला व पुरूष के अलावा अलग से ट्रांसजेंडर शौचालय का निर्माण भी करवाया गया है. बताया कि क्षेत्र में ट्रांसजेंडर्स के आवागमन की सूरत में उन्हें शौचालय संबंधी काफी परेशानी आती थी. इसलिए इन्हें कोई असुविधा का सामना न करना पड़े, इसी को देखते हुए यह प्रयास किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा यहां पर दिव्यांजनों के लिए एक और शौचालय का निर्माण करवाने का प्रयास किया जा रहा है.
'आदर्श पंचायत बनाने के लिए प्रयासरत'-कौलांवालाभूड पंचायत के उपप्रधान अनिल ठाकुर ने कहा कि पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का प्रयास किया जा रहा है और इसी के तहत कार्य करवाए जा रहे हैं. बताया कि चूंकि यह पंचायत हरियाणा की सीमा के साथ सटी हुई है. ऐसे में यहां काफी संख्या में ट्रांसजेंडर्स का आना-जाना लगा रहता है. इन्हीं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंचायत में ट्रांसजेंडर शौचालय का भी निर्माण करवाया गया है.