हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: NH-707 पर लटक रहे साइन बोर्ड को ठीक करने के निर्देश जारी - लटक रहे साइन बोर्ड को ठीक करने के निर्देश

नेशनल हाईवे-707 पर साइन बोर्ड अपनी जगह खिसक कर जमीन की ओर झुक गया है. इस बोर्ड को सीधा करने की कवायद को लेकर प्रशासन ने आदेश दे दिए हैं.

tilted traffic sign board on NH 707 sirmour
tilted traffic sign board on NH 707 sirmour

By

Published : Dec 2, 2019, 9:25 PM IST

पांवटा साहिबः बीते रविवार रात पांवटा साहिब के नेशनल हाईवे-707 पर साइन बोर्ड अपनी जगह खिसक कर जमीन की ओर झुक गया है. जिस वजह से बोर्ड के गिरने का खतरा हर समय बना हुआ था. ईटीवी भारत ने समस्या को उठाया और प्रशासन को इससे अवगत करवाया. अब इस मामले में एसडीएम ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

एसडीएम के आदेश के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. इस बोर्ड को सीधा करने की कवायद को लेकर प्रशासन ने आदेश दे दिए हैं. गौरतलब है कि देहरादून चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर पांवटा मैं रात के समय बोर्ड के जमीन की ओर झुकने के कराण बोर्ड के गिरने का खतरा बना हुआ था. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन वाहनों की सुरक्षित आवाजाही के लिए मौके पर मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details