नाहन: सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत नैना टिक्कर पंचायत में तकरीबन 8 साल पहले बनी तीन मंजिला धर्मशाला एवं शापिंग कॉम्प्लेक्स अचानक धाराशायी हो गया. घटाना के वक्त चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
बता दें कि तीन मंजिला भवन गिरने की वजह से साथ लगते मकान में भी दरारें आई हैं. इस भवन में कोई नहीं रह रहा था. इस भवन की पहली मंजिल खाली थी. वहीं, दूसरी मंजिल में दुकानें बनाई गई थी, जबकि तीसरी मंजिल का भी कार्य अधूरा था. बुधवार सुबह अचानक की भवन जमींदोज हो गया.
इस भवन को पंचायत की ओर से बनाया गया था. जब यह भवन बना था, तो उस समय ही इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद इस भवन को अनसेफ भी घोषित किया गया था. लिहाजा इस भवन में बनी दुकानें खाली थी. गनीमत यह भी रही कि भवन गिरने के दौरान कोई इसकी चपेट में नहीं आया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
मामले को लेकर पंचायत प्रधान शिशु देवी ने बताया कि भवन को अनसेफ घोषित किया गया था. उन्होंने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें:पांवटा में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पड़ सकता है भारी, तीसरी आंख की रहेगी पैनी नजर