नाहन: आपदा प्रबंधन जिला सिरमौर द्वारा नाहन के बचत भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरू हो गया है. इस प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी होमगार्ड व पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार ने किया.
दरअसल 3 दिनों तक आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य आपदा काल में किस प्रकार लोगों की सहायता करना व कार्य करना है, इसकी जानकारी दी जा रही है. यही नहीं अब ग्राम स्तर पर आपदा प्रबंधन को मजबूत करने के लिए 10 आपदा मित्र भी बनाए जाएंगे, जो आपातकाल में सहायक साबित होंगे, साथ ही इस बाबत लोगों को जागरूक करने का काम भी करेंगे.