हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा में स्थापित किए गए 3 कोविड केयर सेंटर्स, तहसीलदार ने लिया सुविधाओं का जायजा - Covid Center

उपमंडल पांवटा साहिब में कोरोना से जंग के खिलाफ लिए तीन कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं. इन सेंटर्स का तहसीलदार कपिल तोमर ने निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया.

Paonta Sahib
पांवटा साहिब

By

Published : Jul 25, 2020, 10:27 PM IST

पांवटा साहिब: प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा, जिसको देखते हुए उपायुक्त ने पांवटा साहिब में तीन कोविड केयर सेंटर स्थापित किए हैं. ये सेंटर अलग-अलग जगहों पर बनाए गए हैं. इन सेंटर में हर तरह की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध करवाई गई है. प्रशासन ने प्राथमिकता के आधार पर जहां मरीजों के लिए बेहतर खान-पान की व्यवस्था की है. वहीं, मरीजों के लिए आरओ लगाकर साफ और गर्म पानी दिया जाएगा.

उपायुक्त सिरमौर आरके परूथी के आदेशों के बाद पांवटा में तारूवाला स्कूल, बातापुल रॉकवुड होटल और धौलाकुआं पॉलिटेक्निक कॉलेज को कोविड केयर सेंटर्स के लिए चयनित किया गया है. तहसीलदार कपिल तोमर ने इन कोविड केयर सेंटर्स का निरीक्षण किया. कोविड केयर सेंटर में सभी तरह के जरूरी इंतजाम उपलब्ध करवाए गए हैं. सेंटर्स में सफाई और सेनिटाइजेशन का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है.

वीडियो

इस बारे में तहसीलदार कपिल तोमर ने बताया कि उपायुक्त के आदेशों के बाद पांवटा साहिब उपमंडल में तीन कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं. यहां पर मरीजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए खास ध्यान रखा जा रहा. उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में बारिश से नहीं मिलेगी राहत, अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details