पांवटा साहिब: प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा, जिसको देखते हुए उपायुक्त ने पांवटा साहिब में तीन कोविड केयर सेंटर स्थापित किए हैं. ये सेंटर अलग-अलग जगहों पर बनाए गए हैं. इन सेंटर में हर तरह की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध करवाई गई है. प्रशासन ने प्राथमिकता के आधार पर जहां मरीजों के लिए बेहतर खान-पान की व्यवस्था की है. वहीं, मरीजों के लिए आरओ लगाकर साफ और गर्म पानी दिया जाएगा.
उपायुक्त सिरमौर आरके परूथी के आदेशों के बाद पांवटा में तारूवाला स्कूल, बातापुल रॉकवुड होटल और धौलाकुआं पॉलिटेक्निक कॉलेज को कोविड केयर सेंटर्स के लिए चयनित किया गया है. तहसीलदार कपिल तोमर ने इन कोविड केयर सेंटर्स का निरीक्षण किया. कोविड केयर सेंटर में सभी तरह के जरूरी इंतजाम उपलब्ध करवाए गए हैं. सेंटर्स में सफाई और सेनिटाइजेशन का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है.