हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एकादशी पर पवित्र रेणुका झील में हजारों ने लगाई आस्था की डूबकी, उमड़ा आस्था का जनसैलाब - रेणुका झील

एकादशी के अवसर पर सिरमौर के रेणुका जी में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने पवित्र रेणुका झील में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए थे.

पवित्र रेणुका झील

By

Published : Nov 8, 2019, 6:40 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी उत्सव के दूसरे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र झील श्री रेणुका जी में एकादशी के अवसर पर शाही स्नान करते हुए डुबकी लगाई. स्नान का यह सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा. रेणुका जी में प्रदेश के साथ-साथ बाहरी राज्यों से भी भारी तादाद में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे.

बता दें कि पवित्र रेणुका झील में सुबह करीब चार बजे शाही स्नान शुरू हुआ, जिसके बाद भारी संख्या में लोग रेणुका झील में स्नान करने पहुंचे. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.

वीडियो रिपोर्ट.

मान्यता है कि एकादशी के दिन रेणुका जी में स्नान करना बेहद शुभ होता है. लोगों का मानना है कि एकादशी पर इस पवित्र झील में स्नान करने से व्यक्ति पाप मुक्त हो जाता है. एकादशी पर आयोजित इस महापर्व को लेकर प्रशासन द्वारा भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

प्रशासन ने झील के आस-पास किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए गोताखोरों की तैनाती की है. वहीं, गोताखोरों ने बताया कि वह पूरी तरह से किसी भी प्रकार के हादसे से निपटने के लिए अलर्ट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details