पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में विभिन्न क्षेत्रों से आए जमातियों को अब मिश्रवाला मदरसे से पांवटा साहिब के तारूवाला स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा. 35 जमातियों को मिश्र वाला मदरसे से तारुवाला स्कूल में क्वारंटाइन किया जाएगा.
35 जमातियों को इस स्कूल में किया जा रहा शिफ्ट, किए जाएंगे क्वारंटाइन - Taruwala School news
सिरमौर में विभिन्न क्षेत्रों से आए जमातियों को अब मिश्रवाला मदरसे से पांवटा साहिब के तारूवाला स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा. 35 जमातियों को मिश्रवाला मदरसे से तारुवाला स्कूल में क्वारंटाइन किया जाएगा.
जमातियों को तारूवाला स्कूल शिफ्ट किया गया
ये जमाती सिरमौर के विभिन्न क्षेत्र लौहगढ़, सूरजपुर और कोलावालाभूंड में जमात पर आए हुए थे. वहीं, नोडल अधिकारी गुलाब सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन से आदेश मिले थे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस बल की मदद के साथ यहां से जमात में आए लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:PG को क्वारंटीन सेंटर बनाने की बात करने पहुंचे अधिकारी, लोगों ने किया हंगामा